लातेहार. अग्निशमन विभाग द्वारा केंद्रीय विद्यालय में मॉक ड्रिल कर छात्र-छात्राओं को आग लगने की स्थिति में उससे निबटने का प्रशिक्षण दिया गया.
अग्निशमन कर्मियों ने तीन विधियों हवा बंद कर, जलने वाली वस्तुओं को हटा कर एवं आग को ठंडा कर काबू पाने के उपाय बताये. इस दौरान प्राचार्या डॉ एजे बाड़ा के अलावा अग्निशमन प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार एवं राजेश कुमार वर्णवाल उपस्थित थे.