13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण

छिपादोहर. छिपादोहर में विस्थापितों को पुन: बसाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया. लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर बरवाडीह के अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व छिपादोहर बाजार व आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर 50 से अधिक […]

छिपादोहर. छिपादोहर में विस्थापितों को पुन: बसाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया. लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर बरवाडीह के अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व छिपादोहर बाजार व आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर 50 से अधिक दुकानदारों को हटाया गया था. उन्हें दुकान निर्माण का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक दुकान निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी. निरीक्षण के दौरान मार्केट कांप्लेक्स निर्माण हेतु भूमि की मापी की गयी. सीओ ने कहा कि जमीन मापी कर पूर्ण विवरण लातेहार भेजा जायेगा. सभी विस्थापितों की सूची बना कर दुकान निर्माण की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी नागेंद्र पांडेय, मुखिया रामधनी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें