20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाएं 4806, देखरेख की जिम्मेवारी सिर्फ एक अभियंता पर

जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में चल रही हैं 4806 योजनाएं. इनमेें नया भवन निर्माण की 488, जीर्णोद्धार की 2554 योजनाएं सहित अन्य योजनाएं हैं. नहीं होता है स्थल निरीक्षण. हेडलाइन…कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवाल लातेहार. सर्व शिक्षा अभियान की हालत लातेहार जिले में अति दयनीय हो गयी है. छात्रों के अनुपात […]

जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में चल रही हैं 4806 योजनाएं. इनमेें नया भवन निर्माण की 488, जीर्णोद्धार की 2554 योजनाएं सहित अन्य योजनाएं हैं. नहीं होता है स्थल निरीक्षण. हेडलाइन…कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवाल लातेहार. सर्व शिक्षा अभियान की हालत लातेहार जिले में अति दयनीय हो गयी है. छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की घोर कमी है. जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में संचालित कुल 4806 योजनाओं की देखरेख की जिम्मेवारी सिर्फ एक अभियंता के हवाले है. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता इतनी खराब है कि कई विद्यालयों मंे बगैर पिलर के ही छत की ढलाई कर दी गयी है. जब इसकी पोल खुली, तो दीवार तोड़ उसमें पिलर डाला गया. महुआडांड़ के कई स्कूलों में कालिक (चारकोल-अलकतरा की लेप से तैयार शीट) करके छत ढाली गयी है. इससे छतों में दरार हो गया है तथा गुणवत्ता में ह्वास हुआ है. बगैर अभियंता की देखरेख में भवन निर्माण का कार्य हो रहा है. नया भवन निर्माण की कुल 488 व जीर्णोद्धार की कुल 2554 योजनाएं सहित कुल 4806 योजनाओं पर काम हो रहा है.अभियंता का पद रिक्त हैजिला शिक्षा अधीक्षक पुरुषोत्तम रमाकांत पांडेय ने कहा कि अभियान मंे सिर्फ एक कनीय अभियंता की पदस्थापना है. अन्य अभियंताओं का पद रिक्त है. इसे लेकर सरकार को सूचित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें