बेतला : पलामू व्याघ्र आरक्ष के परिधि में आनेवाले इलाकों में वन्य प्राणियों द्वारा फसलों का जो नुकसान किया गया है, उससे प्रभावित किसानों को मुआवजा शीघ्र मिलेगा. पिछले दो वर्षो से मुआवजा नहीं मिला है, इसलिए विभाग इसे लेकर गंभीर है.
शुक्रवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एसएन त्रिवेदी से प्रभावित किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व प्रमुख शेख नबीउल्लाह अंसारी व राजद नेता नसीम अंसारी के नेतृत्व में मिला. कहा कि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, उनमें आक्रोश है.
एक तरफ वन विभाग भरोसा दिलाता है कि वह लोगों के साथ मिल कर विकास की बात करेगा, पर दूसरी तरफ प्रभावितों की बात नहीं सुनी जाती. जिसके बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री त्रिवेदी ने क्षेत्र निदेशक एसइएच काजमी को निर्देश दिया कि इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर निबटारा किया जाये.