लातेहार : पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार गडिदेशी बताया कि गारू थाना क्षेत्र के पीरी जंगल में पुलिस एवं माओवादियो के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम सात माओवादी मारे गये हैं.
समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी श्री गडिदेशी ने बताया कि तीन माओवादियों का शव घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है. जबकि चार शवों को माओवादी अपने साथ ले जाने में सफल हो गये. उन्होंने बताया कि माओवादियों के पास से एक इंसास एवं दो देसी 315 राइफल के अलावा कई सामग्री बरामद हुई है.
उन्होंने बताया कि अभी तक मृत माओवादियों की पहचान नहीं की जा सकी है. माओवादियों की पहचान के लिए ग्रामीणों को बुलाया गया है. माओवादी के परिजन भी संपर्क कर शव ले सकते हैं. आपरेशन में सीआरपीएफ, जिला बल एवं कोबरा के 203 व 209 के जवान शामिल थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस को माओवादियों के जमावड़ा की सूचना मिली थी. जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कटिया जंगल से पुलिस माओवादियों का पीछा कर रही थी. सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे पीरी के गांव के उत्तरी जंगल में माओवादियों का सामना हो गया.