19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से निबटने की तैयारी रखें : एसी

मनिका:प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने प्रखंड के अधिकारियों, कर्मियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुडहुड तूफान के मद्देनजर बैठक की. निर्देश दिया कि आपदा से निबटने के लिए मूलभूत तैयारी करके रखें. किसी भी तरह की सूचना के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. चिकित्सकों को […]

मनिका:प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने प्रखंड के अधिकारियों, कर्मियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुडहुड तूफान के मद्देनजर बैठक की. निर्देश दिया कि आपदा से निबटने के लिए मूलभूत तैयारी करके रखें.

किसी भी तरह की सूचना के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को हाई अलर्ट पर रखें. आवश्यक दवाइयों के साथ ममता वाहन को तैयार रखें. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की सूचना के आधार पर यह निर्णय लिया गया है. किसी भी कर्मी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. बैठक में बीडीओ कुलदीप कुमार, सीओ ललन प्रसाद, जीपीएस माखनलाल प्रसाद, सीआइ विजय प्रसाद, हल्का कर्मचारी लवकेश सिंह, मुखिया कैलासी देवी, साहेब सिंह, मीना देवी, कुंती देवी, योगेंद्र केरकेट्टा, कैलास कुमार, त्रिलोकी यादव, चंदन, दीनू उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें