Advertisement
चंदवा : सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी की नक्सलियों ने कर दी हत्या
चंदवा : ब्रह्मणी से सोंस गांव तक बन रही सड़क के निर्माण में लगे मुंशी संजय प्रसाद (26) पिता चुरामन प्रसाद (कीता, चंदवा) की हत्या सोमवार की शाम कर दी गयी. सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत किया जा रहा है. ब्रह्मणी से सोंस तक करीब साढ़े किमी सड़क बननी है. कीता गांव के […]
चंदवा : ब्रह्मणी से सोंस गांव तक बन रही सड़क के निर्माण में लगे मुंशी संजय प्रसाद (26) पिता चुरामन प्रसाद (कीता, चंदवा) की हत्या सोमवार की शाम कर दी गयी. सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत किया जा रहा है. ब्रह्मणी से सोंस तक करीब साढ़े किमी सड़क बननी है.
कीता गांव के ललगड़ा टोला के समीप सोमवार की शाम संजय प्रसाद काम करवा रहे थे. इनके साथ सासंग गांव के उमेश यादव भी खड़े थे. तभी चार लोग इनके पास पहुंचे, पूछा कि किनका काम चल रहा है. इतने में संजय ने कहा कि लाल साहेब का काम चल रहा है, तब तक उमेश ने उन लोगों से परिचय पूछा. इसी बीच अपराधियों ने हथियार निकाल ली. उमेश ने एक उग्रवादी के हाथ में ठोकर मारी. इससे हथियार दूर जा गिरा. उमेश और संजय भागने लगे.
तभी एक अपराधी ने संजय पर गोली चला दी. उमेश पर भी फायरिंग की गयी, लेकिन वह किसी तरह मौके से भाग निकला. सूचना के बाद तत्काल पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद, एएसपी, डीएसपी अनुज उरांव, पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय, सिकनी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव घटनास्थल पहुंचे.
गिड़गिड़ाते रहा, पर उग्रवादियों ने मार दी गोली : प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो संजय करीब एक किमी दूर दौड़ते हुए टोले से दूर पहुंच गया. यहां निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में छिप गया.
तब तक उग्रवादी भी उसका पीछा करते वहां पहुंच गये. संजय गिड़गिड़ाते रह गया, पर उग्रवादी नहीं मानें और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. संजय शादीशुदा है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.एसपी आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह उग्रवादी घटना है. लेवी के खातिर घटना का अंजाम दिया गया लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement