चंदवा : अनियमित रूप से पेयजलापूर्ति होने पर माकपा ने विभाग के प्रति आक्रोश जताया है. गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने देवनद में बने मोटर हाउस व कूप का दौरा किया. माकपाइयों ने कहा कि सब कुछ ठीक होने के बाद भी विभाग की लापरवाही के कारण पेयजलापूर्ति बाधित होती है. मोटर हाउस में ताला लगा था.
एक भी कर्मी नहीं दिखे. अनियमित पेयजलापूर्ति होने के कारण आम लोग परेशान व त्रस्त है. प्रचंड गर्मी में जहां पानी के लिये हाहाकार मचा है. करोड़ों की लागत से बने मोटर हाउस, कुआं व पानी टंकी विभागीय लापरवाही के कारण दिखावे की चीज हो गयी है. माकपाइयों ने कहा कि जल्द ही विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन छेड़ा जायेगा. मौके पर अयूब खान, अंचल सचिव रसीद मियां, निरंजन ठाकुर, राकेश कुमार, प्रदीप ठाकुर, बसंत राम आदि शामिल थे.