10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने सोनवार बांध का निरीक्षण किया

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह समेत अधिकारियों का एक दल सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र स्थित सोनवार बांध का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बांध का निर्माण कार्य देख कर संतोष जाहिर किया. उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डैम का […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह समेत अधिकारियों का एक दल सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र स्थित सोनवार बांध का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बांध का निर्माण कार्य देख कर संतोष जाहिर किया. उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डैम का निर्माण कार्य अब समाप्ति की ओर है.
इस डैम के निर्माण हो जाने से आसपास की पांच हजार एकड़ भूमि पर सिंचाई का साधन उपलब्ध हो सकेगा. ज्ञात हो कि मार्च महीने में राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सरयू दौरे के क्रम में मंच से ही सोनवार डैम निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की थी. इसके बाद उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे कर 29 मार्च को इस निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया. ज्ञात हो कि 60 के दशक में इस डैम का निर्माण पहली बार किया गया था. लेकिन बाद में मरम्मत के अभाव में इस डैम का अस्तित्व मिट गया था. ग्रामीण वर्षों से इस डैम के पुननिर्माण की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें