10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में मां का स्थान सबसे बड़ा : निर्मला

जयनगर : सरस्वती पब्लिक उवि पावर हाउस डंडाडीह में रविवार को विद्यालय परिवार द्वारा मातृ दिवस सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह की निदेशिका सविता वर्णवाल व संचालन विद्यालय के शिक्षक सुखदेव पांडेय ने किया. स्वागत गीत छात्रा सोनाली, सपना, विद्या, ममता, खुशी व आंचल ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम […]

जयनगर : सरस्वती पब्लिक उवि पावर हाउस डंडाडीह में रविवार को विद्यालय परिवार द्वारा मातृ दिवस सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह की निदेशिका सविता वर्णवाल व संचालन विद्यालय के शिक्षक सुखदेव पांडेय ने किया.

स्वागत गीत छात्रा सोनाली, सपना, विद्या, ममता, खुशी व आंचल ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रमुख जयप्रकाश राम व सविता वर्णवाल ने किया. मौके पर निर्मला देवी ने कहा कि जीवन में मां का स्थान सबसे पहले और सबसे बड़ा है. मां की ममता के छांव में बच्चे खेलकूद कर बड़े होते है. उन्होंने कहा कि माताएं हर दु:ख सह लेती है, पर बच्चों को यदि छींक दिया जाये, तो उसका कलेजा हिल जाता है. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि वात्सल्य की कोई कीमत नहीं होती है. मां ही अपने बच्चों को अंगुली पकड़ कर चलना सिखाती है. सविता वर्णवाल ने कहा कि मां बच्चों को हर दुख झेल लेती है,

पर उसे कोई तकलीफ नहीं होने देती. कार्यक्रम को जिप सदस्य पवन सिंह समेत कई माताओं व छात्राओं ने संबोधित किया. प्राचार्य अर्जुन चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अभार जताया. मौके पर मुखिया अशोक यादव, सहोदरी देवी, मंदोदरी देवी, बेबी देवी, लीलावती देवी, दुलारी देवी, रीना देवी, संगीता देवी, सुनिता देवी, टुसिया देवी, सुवंती देवी, आरती देवी, मंजु देवी, गीता देवी,कलावती देवी, सरिता देवी, मीना देवी, दरवा देवी, सविता देवी, चंपा देवी, गीता देवी, उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, साकेत केशव, प्रेमा देवी, बबलू राणा, अजय यादव आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विनोद चौधरी, रामदेव यादव, दुर्गा राम, शालिग्राम पांडेय, संदीप तिवारी, नीतू कुमारी, सुनील राणा, नरेश राम, देवेंद्र कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें