17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़ी ट्रक से टकराया पिकअप, एक की मौत

आक्रोशित लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम किया मरकच्चो/डोमचांच : नवलशाही थाना क्षेत्र के पचगांवा मोड़ के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया […]

आक्रोशित लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम किया
मरकच्चो/डोमचांच : नवलशाही थाना क्षेत्र के पचगांवा मोड़ के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है. मृतक की पहचान रामलाल कुमार मेहता (42वर्ष) निवासी फुलवरिया बिगहा के रूप में हुई है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद जाम हट लिया गया.
जानकारी के अनुसार डीजे लोड किया हुआ पिकअप बोलेरो (जेएच-12सी 8488) पर करीब दो दर्जन लोग सवार थे. सभी लोग राजू मेहता (पिता छोटी मेहता) के शादी समारोह लेंगरापिपरा से फुलवरिया लौट रहे थे. एस्सार पेट्रोल पंप के पास पिकअप ने वहां पहले से खड़ी डस्ट लदे ट्रक (जेएच-12बी-5964) में जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही रामलाल कुमार मेहता की मौत हो गई, जबकि पिकअप पर सवार श्यामलाल मेहता शिबू मेहता,प्रकाश मेहता, सोनू मेहता, सूरज मेहता, जिग्नेश राणा, शंकर मेहता, राजेश मेहता, बिनोद मेहता, विश्वनाथ मेहता, भागी मेहता, पवन कुमार मेहता, निलेश मेहता सहित करीब डेढ़ दर्जन बाराती सभी फुलवरिया बिगहा निवासी घायल हो गए. घायलों में मृतक के चार पुत्र भी बताया गया है.
आनन-फानन में किसी तरह घायलों को उचित इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया. हादसे की सूचना पर नवलशाही थाना के सअनि नारायण तुबिद व पुलिस टीम पहुंची. सूचना पर डोमचाच थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, बीडीओ नारायण राम, सीओ नाजिया अफरोज, भाजपा नेता महेंद्र वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीण मृतक के परिवार के परिजन को मुआवजा व सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे. सीओ ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता व पेंशन देने का आश्वासन देने की बात कही. इसके बाद मृतक के शव को पुलिस ने जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा.
घर में जा घुसा अनियंत्रित ट्रक : डोमचांच. डोमचांच बिजली विभाग के समीप शनिवार सुबह एक ट्रक (जेएच-02एन-2625) अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा. हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, पर इससे घर के सामने रखा एक ठेला क्षतिग्रस्त हो गया. घर की दीवार भी टूट गया. घर पप्पू साव का बताया जाता है.
सदर अस्पताल में मचा रहा कोहराम
घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाने के बाद यहां कोहराम मचा रहा. ड्यूटी पर मौजूद एकमात्र डाॅ मनोज कुमार तैनात थे. उनके अलावा मेडिकल टीम ने किसी तरह घायलों का इलाज शुरू किया. घायलों को अंदर ले जाने तक में परेशानी हुई. बाद में डीएस के अलावा डाॅ आशीष, डाॅ रंजन व अन्य भी पहुंचे तथा घायलों का इलाज किया. डाक्टरों ने सदर में कुल 14 लोगों का इलाज किया. इसमें जगदीश कुमार, श्यामलाल, राजेश मेहता, प्रकाश मेहता, दीपक मेहता, टिंकू, शिव, विश्वनाथ, सूरज, रवि, टेकनारायण, विनोद, भागी मेहता व 12 वर्षीय बच्चा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें