10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा नागरिक मंच का गठन

होल्डिंग टैक्स के खिलाफ नगर पंचायत वासियों की बैठक मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जायेगा ज्ञापन कोडरमा बाजार : नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र में काफी होल्डिंग टैक्स लगाये जाने के खिलाफ आम नगरवासियों की बैठक सोमवार को दुर्गा मंडप में हुई. अध्यक्षता जय प्रकाश राम व संचालन महेश भारती व अजय पांडेय ने संयुक्त रूप से […]

होल्डिंग टैक्स के खिलाफ नगर पंचायत वासियों की बैठक
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जायेगा ज्ञापन
कोडरमा बाजार : नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र में काफी होल्डिंग टैक्स लगाये जाने के खिलाफ आम नगरवासियों की बैठक सोमवार को दुर्गा मंडप में हुई. अध्यक्षता जय प्रकाश राम व संचालन महेश भारती व अजय पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. बैठक मे सर्वप्रथम महेश भारती ने बैठक बुलाने का उद्देश्य व नगर पंचायत में काफी होल्डिंग टैक्स क्यों और कितना पर विस्तारित पूर्वक विचार रखा.
इसके बाद नगरवासियों में राजकुमार यादव, राम लखन सिंह, मुन्ना कुमार बसंत, अमित सहाना, सुशील अग्रवाल, अजय झा, प्रवीण चंद्रवंशी, राजेश सिंह, महादेव वर्णवाल, दयानंद सिंह आदि ने अपने-अपने विचार रखें. बैठक में सर्वसम्मति से कोडरमा नागरिक मंच का गठन किया गया. निर्णय लिया गया की नगर पंचायत के अंदर लागू किये गये होल्डिंग टैक्स को कम करने के प्रस्ताव को लेकर नगर पंचायत की अध्यक्ष से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके लिए जयप्रकाश राम, महादेव वर्णवाल, महेश भारती, अमित सहाना, अजय पांडेय, राजकुमार यादव, राम लखन सिंह, अजय झा, राजेश सिंह, सुशील अग्रवाल आदि को जिम्मेवारी दी गयी.
बैठक में सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार पांडेय ने होल्डिंग टैक्स पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर उज्जवल घोष, सौरभ कुमार, अनिल राम, अरुण राणा, शंभु शरण चौधरी, उदय बनर्जी, राजेंद्र प्रसाद भदानी, अजीत वर्णवाल, कौशलेंद्र प्रसाद, गिरजा नंदन प्रसाद, नरेंद्र पाल, रंजीत राम, सुरेश राम, अरुण सिंहमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें