8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस सिस्टम एक बेहतर प्रयास

झुमरीतिलैया : केंद्र सरकार द्वारा देश भर में कैशलेस लेनदेन अपनाने की योजना के तहत सोमवार को कोडरमा प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीडीसी सूर्य प्रकाश, एलडीएम सुधीर कुमार, बीडीओ मिथलेश चौधरी, सीओ अनुज बांडो, प्रमुख अनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश ने कहा कि […]

झुमरीतिलैया : केंद्र सरकार द्वारा देश भर में कैशलेस लेनदेन अपनाने की योजना के तहत सोमवार को कोडरमा प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीडीसी सूर्य प्रकाश, एलडीएम सुधीर कुमार, बीडीओ मिथलेश चौधरी, सीओ अनुज बांडो, प्रमुख अनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना से जहां सरकारी कार्यों में गति आयेगी, वहीं आम जनता को काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि कैशलेस सिस्टम एक बेहतर प्रक्रिया है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
यहां से प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षक, एएनएम, सहिया, पीडीएस दुकानदार आदि मास्टर ट्रेनर के रूप में ग्रामीणों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि यह सिस्टम पूरी तरह से लागू हो सकें. कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से डीआइओ सुभाष प्रसाद यादव ने कैशलेस सिस्टम के तहत लेनदेन की प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को ई-वॉलेट, आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, कार्ड्स,पीओएस, यूपीआइ (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) व यूएसएसडी के माध्यम से आसानी से कैशलेस लेने देने करने की जानकारी दी. मौके पर सीडीपीओ साधना चौधरी, उप प्रमुख वृजनंदन यादव सहित विभिन्न पंचायतों के विभिन्न जनप्रतिनिधि, सेविका, सहिया, एएनएम, कृषक मित्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें