Advertisement
बन रहा था निहार का नकली नारियल तेल
रिफाइन बेस्ट च्वाइस से तैयार हो रहा था नकली तेल, कंपनी के प्रतिनिधि ने की थी शिकायत डोमचांच : थाना के मसनोडीह पंचायत के राजपहाड़ी में नकली नारियल तेल तैयार करने के गोरखधंधा का खुलासा हुआ है. पुलिस प्रशासन की टीम ने गुरुवार को यहां एक बंद घर में छापामारी कर भारी मात्रा में नारियल […]
रिफाइन बेस्ट च्वाइस से तैयार हो रहा था नकली तेल, कंपनी के प्रतिनिधि ने की थी शिकायत
डोमचांच : थाना के मसनोडीह पंचायत के राजपहाड़ी में नकली नारियल तेल तैयार करने के गोरखधंधा का खुलासा हुआ है. पुलिस प्रशासन की टीम ने गुरुवार को यहां एक बंद घर में छापामारी कर भारी मात्रा में नारियल तेल का खाली डिब्बा, नकली नारियल तेल बनाने में प्रयोग में लाया जाने वाला रिफाइन व अन्य सामान बरामद किया. हालांकि किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार निहार कंपनी के प्रतिनिधि ने कोडरमा पुलिस प्रशासन को सूचना दी थी कि डोमचांच क्षेत्र में नकली नारियल तेल तैयार किया जा रहा है. प्रतिनिधि ने एसपी जी क्रांति कुमार को लिखित शिकायत भी की.
इसके बाद पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बनायी गयी. डोमचांच बीडीओ नारायण राम के नेतृत्व में टीम ने राजपहाड़ी स्थित रामू रजक (पिता- चमरु रजक) के घर छापामारी की. पर यहां ताला लगा हुआ था. ऐसे में ताला तोड़ा गया. अंदर कमरे में डुप्लीकेट निहार नारियल तेल (जसमीन) का प्लास्टिक का खाली डिब्बा 400 एमएल का 12 पीस, 200 एमएल का 320 पीस, 120 एमएल का 40 पीस, 100 एमएल का 546 पीस, 50 एमएल का 205 पीस बरामद हुआ. इसके अलावा 12 लीटर डुप्लीकेट तैयार नारियल तेल, तेल बनाने के प्रयोग में लाया जाने वाला रिफाइन बेस्ट च्वाइस सात लीटर जब्त किया गया. टीम ने खाली रिफाइन का आठ पाउच भी बरामद किया. जब्त सामान को डोमचांच थाना लाया गया है. इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि की लिखित शिकायत पर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
किराये में मकान लेकर कर रहे थे धंधा
नकली नारियल तेल बनाने का गोरखधंधा का तो पुलिस प्रशासन ने खुलासा कर दिया, पर इसके धंधेबाज गिरफ्त में नहीं आये हैं. बताया जाता है कि जिस रामू रजक के घर में यह सामान बरामद हुआ है, उसे किराये पर लेकर कुछ लोग प्रयोग कर रहे थे और यहीं पर नकली तेल तैयार किया जा रहा था. इस धंधे में कुछ सफेदपोश लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. छापामारी करने गयी टीम को एक मोबाइल नंबर भी मिला है, जिस पर संपर्क करने पर वह टीम को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है.
खपत कम होने पर कंपनी को हुआ शक
निहार कंपनी के योगा इंवेस्टीगेशन पदाधिकारी उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि कोडरमा जिला में निहार कंपनी के तेल की खपत कम हो रही थी. इस स्थिति में कंपनी ने सर्वे किया, तो पता चला की यहां निहार का डुप्लीकेट तेल प्रयोग किया जा रहा है. उन्हें जानकारी मिली की मसनोडीह मोड़ से उत्तर पूर्व की ओर रामू रजक के घर पर यह काम किया जा रहा है. ऐसे में तत्काल पुलिस अधीक्षक कोडरमा को लिखित जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement