10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों में सहयोग जरूरी

डीसी ने की अपील, बिचौलियों से दूर रह कर योजनाओं का लाभ उठायें सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत : जिप अध्यक्ष मरकच्चो : प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत चोपनाडीह में बुधवार को एक दिवसीय सेमिनार सह मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, जिप अध्यक्ष शालिनी […]

डीसी ने की अपील, बिचौलियों से दूर रह कर योजनाओं का लाभ उठायें
सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत : जिप अध्यक्ष
मरकच्चो : प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत चोपनाडीह में बुधवार को एक दिवसीय सेमिनार सह मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीडीसी सूर्य प्रकाश, प्रमुख सावित्री देवी व स्थानीय मुखिया मंजूर आलम ने संयुक्त रूप से किया.
इससे पूर्व पंचायत भवन परिसर में उपस्थित अतिथियों ने पौधरोपण किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पंचायत को आदर्श बनाने को लेकर तेजी से कदम बढ़ रहे हैं. संसाधन सीमित है, पर हम लोग एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं. कहा कि विकास कार्यों में आमलोगों का सहयोग जरूरी है.
इसके लिए एक जिम्मेवार जागरूक नागरिक के रूप में कर्तव्यों का निर्वह्न करें. उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम की अवधि रहे या ना रहे, हम लोग तब तक काम करते रहेंगे, जब तक पंचायत आदर्श न हो जाये. डीसी ने कहा कि पंचायत के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों का राशन कार्ड बनाया जा चुका है. पंचायत में विकास को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्प है.
यहां स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ होगी और सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिचौलिये से दूर रह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त करें. सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर उपायुक्त ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि प्रशासन व जनप्रतिनिधि स्वयं अकेले कुछ नहीं कर सकते इसके लिए जनता को अपने स्तर से कमान संभालनी होगी. वहीं जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में जो अपेक्षित योजनाएं लगनी चाहिए थी, उतनी नहीं लगी. इससे यहां के लोग मायूस है. सरकारी योजनाएं अगर सही से धरातल पर उतारी जाये, तो एक क्या सभी पंचायत आदर्श हो जायेंगे. आदर्श ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सरकार को अलग से आवंटन उपलब्ध कराना चाहिए था. किसी दूसरे पंचायत की योजनाओं को काट कर आदर्श ग्राम में लगाना सही नहीं है.
उन्होंने ग्रामीणों को अपने अधिकार को लेकर जागरूक होने के लिए कहा. कार्यक्रम में मुखिया मंजूर आलम, पंसस हारूण रशीद, चंद्रदेव यादव, समाजसेवी सतीश चंद्र यादव, सहदेव यादव समेत कई लोगों ने पंचायत में हो रहे विकास योजनाओं में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत करते हुए आदर्श ग्राम पंचायत में घोषणा के बाद भी जलमीनार, मॉडल काॅलेज, स्टेडियम, स्टीट लाइट समेत कई विकास योजनाओं के पंचायत में अब तक नहीं लगने का मामला उठाया.
कार्यक्रम समाप्ति के बाद मंच पर से नीचे उतरने के क्रम में महिलाओं ने उपायुक्त व जिप अध्यक्ष से मिल अपनी कई समस्याएं रखीं. कार्यक्रम में एसीएफ बीबी सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, श्रम अधीक्षक राम वचन पासवान, डीपीआरओ राहुल भारती, सुनील कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी जी हांसदा, पंचायती राज पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद सिंह, डाॅ संजय कुमार, डाॅ अमरेंद्र कुमार, डाॅ अमूल कश्यप, बीडीओ ज्ञान मनी एक्का, सीडीपीओ सुनीता कुमारी अग्रवाल, रेंजर पीके गोस्वामी, वनपाल शिव कुमार सिंह समेत कई विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें