10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज निरीक्षण में संतुष्ट दिखी नैक की टीम

कोडरमा : तीन दिवसीय निरीक्षण को लेकर जेजे कॉलेज पहुंची नैक की टीम कॉलेज के निरीक्षण के बाद संतुष्ट दिखी. अंतिम दिन टीम के अध्यक्ष प्रो डाॅ एसपी सिंह ने समापन समारोह में कॉलेज के शैक्षणिक ढांचा व आधारभूत संरचनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटे से जगह में महाविद्यालय होने के बावजूद अच्छी […]

कोडरमा : तीन दिवसीय निरीक्षण को लेकर जेजे कॉलेज पहुंची नैक की टीम कॉलेज के निरीक्षण के बाद संतुष्ट दिखी. अंतिम दिन टीम के अध्यक्ष प्रो डाॅ एसपी सिंह ने समापन समारोह में कॉलेज के शैक्षणिक ढांचा व आधारभूत संरचनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटे से जगह में महाविद्यालय होने के बावजूद अच्छी स्थिति में है. कॉलेज निरीक्षण के दौरान टीम संतुष्ट दिखी. समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन जेजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेके प्रसाद ने किया.
उन्होंने नैक के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान नैक द्वारा एक सर्टिफिकेट महाविद्यालय को दिया गया. इससे पूर्व निरीक्षण करने पहुंची टीम ने निरीक्षण के दूसरे दिन 26 जुलाई को शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की व शिक्षकों से सुझाव लिये. टीम ने विज्ञान भवन में अलग-अलग विषयों पर समीक्षा की व प्रायोगिक तथा अन्य विषयों की जानकारी ली. नैक द्वारा नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रो सतीश यादव पहुंचे थे.
मौके पर डाॅ एस साहू, डाॅ जेपी सिंह, डाॅ वीके सिंह,डाॅ अनिल कुमार, डाॅ द्वारिका प्रसाद, डाॅ गोपाल मिश्रा, डाॅ श्रवण कुमार, डाॅ पुरन साहू, डाॅ निख्कत प्रवीण, प्रो राहुल कुमार, डाॅ रवींद्र कुमार सिन्हा, डाॅ एम उपाध्याय, प्रो संगीता बारला, प्रो अरविंद कुमार सिन्हा, प्रो ज्योति, संध्या, रामस्वरूप के अलावा शिक्षकेतर कर्मचारी योगेंद्र सिंह, धनानंद, मानवेंद्र, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें