Advertisement
सीसीटीवी लगेंगे कोडरमा स्टेशन पर
आरपीएफ महानिरीक्षक ने जवानों के साथ की बैठक, कहा रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, दिये कई दिशा-निर्देश जवानों को याद दिलायी शपथ, कहा : रेल की सुरक्षा आप सभी के कंधों पर झुमरीतिलैया : रेल मुख्यालय हाजीपुर के आरपीएफ महानिरीक्षक हरानंद व धनबाद के सहायक कमांडेट बीआइ जाट शुक्रवार को सड़क मार्ग से कोडरमा […]
आरपीएफ महानिरीक्षक ने जवानों के साथ की बैठक, कहा
रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, दिये कई दिशा-निर्देश
जवानों को याद दिलायी शपथ, कहा : रेल की सुरक्षा आप सभी के
कंधों पर
झुमरीतिलैया : रेल मुख्यालय हाजीपुर के आरपीएफ महानिरीक्षक हरानंद व धनबाद के सहायक कमांडेट बीआइ जाट शुक्रवार को सड़क मार्ग से कोडरमा रेलवे गेस्ट हाउस पहुंचे. कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने उनका स्वागत किया. मौके पर महानिरीक्षक ने आरपीएफ जवानों के साथ बैठक कर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिये.
उन्होंने जवानों को शपथ की याद दिलाते हुए कहा कि रेल की सुरक्षा आप सभी के कंधों पर है. उन्होंने कहा कि देवघर श्रावणी मेला को लेकर ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा वे धनबाद जाकर करेंगे. उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर इसके लिए महिला आरक्षी भी लगायी गयी है. कोडरमा में नक्सली गतिविधि के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे राज्य सरकार और हमलोग मिल कर देखे रहे है. झारखंड पुलिस हमें पूरी तरह से कॉपरेट कर रही है.
अवैध वेंडिग, नशाखुरानी व रेलवे में चोरी के संबंध में उन्होंने कहा कि अवैध वेडिंग की आड़ में ट्रेन में चोर घुस जाते है. इस चोरी को रोकने के लिए ही अवैध वेंडिग पर रोक लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील एरिया को कवर करने के लिए 22 फ्लैक्सिबल गाड़ियों के स्कॉर्ट के लिए आरपीएफ के अलावा अतिरिक्त कंपनियां तैयार की गयी है. उन्होंने कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन के स्कॉर्ट के बारे में बताया कि इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेज दी गयी है. कहा कि आरपीएफ कोयला चोरी के मामले में पहले बदनाम था.
अब उस स्थिति में काफी सुधार हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोडरमा स्टेशन पर 36 सीसीटीवी कैमरे व धनबाद स्टेशन 952 कैमरे लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि निर्भया फंड के तहत 16 दिसंबर तक कैमरे लगा दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि रेलवे में चोरी रोकने के लिए 13 जून को पारित आदेश के मुताबिक आरपीएफ के 10 जवानों को धनबाद जोन में लगाया गया है.
इसमें इंस्पेक्टर समेत तीन अधिकारी व आठ जवान शामिल हैं. इस टीम में कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार भी है. इस टीम ने 45 दिन के अंदर चोरी के मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी रामकिशुन प्रसाद के अलावा आरपीएफ के दर्जनों जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement