चंदवारा. थाना क्षेत्र के भोंडो में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता झुमरीतिलैया के सीडी बालिका उवि में 10वीं की छात्रा है. छात्रा के आवेदन के आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 52/16 दर्ज किया है. इस घटना को आरोपी ने पूरे साजिश के तहत अंजाम दिया है.
पहले उसने लड़की को फोन पर प्यार की बात कह कर अभद्र बातें की, फिर बाद में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ तेजाब डाल चेहरा बरबाद करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता की मांग में मंदिर के बाहर जबरन सिंदूर भर मोबाइल से सेल्फी लेकर उसे ब्लेकमेल करता रहा. थाना क्षेत्र के चौराही रेघवाटांड़ निवासी पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि वह आंगनबाड़ी केंद्र भोंडो में प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी. स्कूल व ट्यूशन जाने के दौरान ही प्रवीण साव उर्फ रामचंद्र साव (पिता- बाली साव), निवासी भोंडो उसके साथ अभद्र व्यवहार व छेड़-छाड़ करता था.
उसने कई बार इसका विरोध किया. दो फरवरी 2016 को करीब चार बजे आरोपी ने मोबाइल पर फोन कर अभद्र बातें की. इसके बाद 11 अप्रैल 2013 की शाम 5:30 बजे जब वह ट्यूशन से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान सलोनिया तालाब के पास आरोपी युवक ने चाकू का भय दिखा कर उसे झाड़ी में ले गया और मुंह में कपड़ा डाल जबरदस्ती की. आरोपी ने मेरा एडमिट कार्ड निकाल लिया और धमकी दी कि किसी को बताया, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे.
21 मई को जब वह अपने मां के साथ पूजा करने पुतो मंदिर गयी, तो यहां आरोपी ने उसे जबरन खींच मांग में सिंदूर भर दी. इसके बाद मोबाइल से सेल्फी ले लिया. ऐसे में उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. शुरुआत में सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास हुआ, पर आरोपी व उसके परिवार वाले राजी नहीं हुए. पीड़िता ने आरोपी समेत उसके माता-पिता पिता पर भी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.