Advertisement
कैमरा चमका, तो आनन-फानन में शव को हटाया
कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान किसी की मौत हो जाये, तो शव के साथ किस तरह का अमानवीय व्यवहार किया जाता है, उसे समझने के लिए एक तसवीर काफी है. बताया जाता है कि बीते 30 मई को असनाबाद निवासी 45 वर्षीय चेतलाल राणा को बीमार अवस्था में सदर अस्पताल के […]
कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान किसी की मौत हो जाये, तो शव के साथ किस तरह का अमानवीय व्यवहार किया जाता है, उसे समझने के लिए एक तसवीर काफी है. बताया जाता है कि बीते 30 मई को असनाबाद निवासी 45 वर्षीय चेतलाल राणा को बीमार अवस्था में सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में भरती कराया गया था. उसका इलाज भी चला.
अस्पताल रिकॉर्ड के मुताबिक, रविवार की शाम 6:45 बजे उसकी मौत हो गयी. मगर अस्पताल प्रबंधन ने उसके शव को वार्ड से हटाने की जहमत नहीं की. इसके कारण उक्त शव रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक लगभग 16 घंटे उसी वार्ड के बेड पर पड़ा रहा.
उक्त वार्ड में कई मरीज भरती भी हैं और उक्त मरीज की मौत की सूचना भी अन्य मरीजों के परिजनों द्वारा दी गयी. इसके बावजूद शव को वहां से अन्यत्र हटाने या उसके परिजनों को सूचना देना किसी ने मुनासिब नहीं समझा. सोमवार को जब इसकी सूचना पत्रकारों को मिली और कैमरा चमका, तब आनन-फानन में कोडरमा थाना और मृतक के परिजनों की इसकी सूचना दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement