Advertisement
अगलगी में एक लाख का नुकसान
जयनगर : प्रखंड के तमाय पंचायत अंतर्गत ग्राम मंझगांवा निवासी पेशे से राज मिस्त्री एनुल मियां के घर में बीती रात आग लग गयी. इसमें लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति नुकसान हुआ है. वहीं बक्सा में रखा तीस हजार रुपये जल कर राख हो गया. अगलगी में हजारों रुपये की जेवर, बर्तन, कपड़ा, दो […]
जयनगर : प्रखंड के तमाय पंचायत अंतर्गत ग्राम मंझगांवा निवासी पेशे से राज मिस्त्री एनुल मियां के घर में बीती रात आग लग गयी. इसमें लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति नुकसान हुआ है. वहीं बक्सा में रखा तीस हजार रुपये जल कर राख हो गया. अगलगी में हजारों रुपये की जेवर, बर्तन, कपड़ा, दो ड्रम चावल समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये.
ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. ज्ञात हो की आगामी जून माह में एनुल कीबड़ी पुत्री का विवाह तय हुआ था और इसी की तैयारी के लिए उसने कपड़ा, अनाज, बर्तन व जेवर इक्ट्ठा किया था. मगर आग ने सबकुछ तबाह कर दिया. अब इस गरीब परिवार के सामने समस्या खड़ी हो गयी है कि आखिर बेटी का विवाह कैसे होगा.
घटना के सूचना पाकर मुखिया लक्ष्मण यादव घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, पूर्व मुखिया मो सतार ने अंचल प्रशासन से मांग किया है कि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी सहायता दी जाये व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एनुल की पुत्री का विवाह कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement