कोडरमा बाजार : शुक्रवार की रात जिस तरह से दुधिमाटी निवासी और एक पैथोलॉजी में कंपाउडर का काम करने वाले राजू ठाकुर के आवास पर अपराधियों ने लूट पाट के पहले वहशियाना पूर्वक मारपीट की घटना को अंजाम दिया, वह रोंगटे खड़े कर देता है.
राजू ठाकुर की 12 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी ने जिस तरह से रात की घटना को बयां किया, उसे सुन आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. खुशी के मुताबिक लगभग 15 की संख्या में अपराधी ग्रिल का ताला तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश करते ही सबसे पहले राजू ठाकुर को निशाने में लेते हुए उसके साथ लाठी, डंडे, रड से बुरी तरह मारपीट की. पति की चीख सुन कर पहुंची सबिता देवी, साला लाल ठाकुर व पुत्र विकास कुमार के साथ भी मारपीट की गयी. खुशी के मुताबिक उसके मम्मी, पापा सभी को छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाते रहे.
खुशी ने भी अपराधियों से छोड़ देने की बात कही, पर अपराधियों ने किसी की न सुन इस तरह की मारपीट की व लूट को अंजाम दिया. मारपीट के बाद अपराधियों ने गोदरेज, बक्सा और अन्य को तोड़ कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी को कमरे में बंद कर आराम से चले गये.