23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समेकित योजनाओं से होगा विकास: डीसी

कोडरमा बाजार : जिले के डोमचांच व सतगावां प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में समेकितयोजनाओं से विकास करने की कवायद शुरू हो चुकी है. बुधवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में विकास व सुरक्षात्मक उपाय के लिए बैठक हुई. बैठक में दोनों क्षेत्रों में किस तरह का पिछड़ापन है और […]

कोडरमा बाजार : जिले के डोमचांच व सतगावां प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में समेकितयोजनाओं से विकास करने की कवायद शुरू हो चुकी है. बुधवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में विकास व सुरक्षात्मक उपाय के लिए बैठक हुई. बैठक में दोनों क्षेत्रों में किस तरह का पिछड़ापन है और उसे कैसे दूर किया जा सकता है.

इसको लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार कर 24 घंटे के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. आगामी दो अप्रैल को इस मामले से संबंधित राज्यस्तरीय बैठक बुलायी गयी है. जिसमें इस तरह का प्रस्ताव मांगा गया है.

उपायुक्त श्री रंजन ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों प्रखंडों के भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक, रोजगार शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में यहां के लोगों की क्या स्थिति है, किस तरह की योजनाओं का चयन करने से इन क्षेत्रों का विकास हो सकता है, कृषि की स्थिति क्या है, लोगों का रहन-सहन की स्थिति है आदि विषयों पर प्रस्ताव अपने-अपने विभागों से उपलब्ध करायें, ताकि इन क्षेत्रों में समेकित योजना चला कर यहां के पिछड़ापन को दूर कर इन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. मौके पर एसपी वाइएस रमेश, एसी अरविंद कुमार मिश्र, डीपीओ शाहिद अहमद, डीआरडीए निदेशक किरण बाला के अलावा विभिन्न विभागो के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें