कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी स्थित हथुआधारन गांव में मंगलवार की सुबह रेल लाइन से 23 वर्षीय पप्पू कुमार का क्षत-विक्षत शव मिला. एक दिन पहले यहीं दो बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसका आरोप सौतेले भाई पप्पू कुमार पर लगा था.
जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद के कारण दो दिनों में तीन लोगों की जान चली गयी है. पुलिस के मुताबिक, दो बच्चों की हत्या के बाद आत्मग्लानि में सौतेले भाई पप्पू ने आत्महत्या कर ली. पर, घटनास्थल पप्पू कुमार का शव अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर क्षत- विक्षत पड़ा था. प्रतिशोध में उसकी हत्या की आशंका जतायी गयी है.
जमीन विवाद में गयी तीन की जान : जानकारी के अनुसार, सोमवार को जागो महतो की सात वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी व 10 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार की हत्या कर शव रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया था. घटनास्थल पर पहुंची तिलैया व जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसमें बच्चों की मां सुनीता देवी ने आरोप लगाया : मेरे पति के पहली पत्नी से तीन बेटे व एक बेटी है. इनमें से दो बेटे पप्पू व रघु कुमार अपनी शादी के बाद अक्सर जमीन बंटवारे को लेकर झंझट कर रहे थे. पंचायत हुई, पर वे संतुष्ट नहीं हुए. पप्पू व रघु सौतेला होने के कारण मेरी बेटी व बेटा को देखना नहीं चाहते थे. जान से मारने की धमकी देते थे, ताकि सारी जायदाद उनकी हो जाये. इसी को लेकर सोनी व सुधीर की हत्या कर दी गयी. इधर, पुलिस ने रघु को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि पप्पू फरार था. सुबह पप्पू का शव रेलवे लाइन से मिलने पर गांव में सनसनी फैल गयी. एक ही परिवार में तीन की मौत के बाद घर में सन्नाटा है. मंगलवार को घटनास्थल पर एएसपी नौशाद आलम, तिलैया थाना प्रभारी केपी यादव, इंस्पेक्टर हरेंद्र तिवारी, जीआरपी थाना प्रभारी अजरुन सिंह सुंडी पहुंचे व मामले की जानकारी ली.
आत्मग्लानि में की आत्महत्या
एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो बच्चों की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के आरोपी पप्पू ने शायद आत्मग्लानि में आत्महत्या कर ली है. रेलवे लाइन पर मिले उसके शव को देख कर ऐसा लगता है. फिर भी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इधर, बच्चों की हत्या के आरोप में उसके सौतले भाई रघु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.