डोमचांच : बिरजामू में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से अलग–अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रथम पक्ष की ओर से शंभु शर्मा (पिता स्व भैरव राणा) ने अपने आवेदन में कहा है कि 1954 में बढ़न महतो से उसने जमीन खरीदी थी, जिसमें गांव के ही पाचू महतो (पिता स्व बढ़न महतो), संजय यादव (पिता पाचू महतो) ने ईंट गिराना शुरू कर दिया.
मना करने पर पाचू महतो, संजय यादव, फुलवा देवी, उमा देवी आदि ने उसके व उसकी पत्नी दुलारी देवी के साथ मारपीट की. वहीं, दूसरे पक्ष के पाचू यादव (पिता स्व बढ़न यादव) ने आवेदन में कहा है कि उसके पिता बढ़न यादव ने उक्त जमीन बदले में ली थी, जिसमें गोशाला बनाने के लिए ईंट गिरा रहा था. इसी दौरान शंभु राणा, पप्पू राणा, दुलारी देवी आदि ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया.