20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगार युवकों को पुलिस बहाली में मौका मिलेगा : आइजी

फोटो – 14 कोडपी 6गार्ड ऑफ ऑनर लेते आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंहकोडरमा बाजार. बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि जोन अंतर्गत आनेवाले सभी सात जिले में बेरोजगार युवकों को पुलिस बहाली में मौका दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बोकारो व धनबाद में 15 अक्तूबर को ऐसे युवकों को चिह्नित कर प्रशिक्षित […]

फोटो – 14 कोडपी 6गार्ड ऑफ ऑनर लेते आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंहकोडरमा बाजार. बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि जोन अंतर्गत आनेवाले सभी सात जिले में बेरोजगार युवकों को पुलिस बहाली में मौका दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बोकारो व धनबाद में 15 अक्तूबर को ऐसे युवकों को चिह्नित कर प्रशिक्षित किया जायेगा, जो जरूरी अर्हता रखता हो. उन्होंने कोडरमा की एसपी संगीता कुमारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से ऐसे युवाओं को चिह्नित कर दौड़, लंबी और ऊंची कूद में प्रशिक्षण देने का कार्य करें.आइजी श्री सिंह डोमचांच के ढाब में नये थाना का उदघाटन करने मंगलवार को पहुंचे थे. एसपी कार्यालय के समीप उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर कई कदम उठाये गये हंै. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि थाना में साफ-सफाई पर ध्यान देनेवाले थानेदार पुरस्कृत किये जायेंगे. एसपी कार्यालयों में अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कोडरमा एसपी बढि़या काम कर रही है. उन्होंने कोडरमा थाना का भी निरीक्षण किया. मौके पर एसपी संगीता कुमारी, एएसपी नौशाद आलम, डीएसपी हरिलाल यादव, प्रशिक्षु डीएसपी राजा मित्रा, थाना प्रभारी केपी यादव, हरिनंदन सिंह, शिवनाथ प्रसाद, मेजर मनीष कुमार, सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें