10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की परिसंपत्ति वितरित

झुमरीतिलैया : कोडरमा प्रखंड मैदान में परिसंपत्ति सह ऋण वितरण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ राजश्री बाखला और संचालन शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन झारखंड सरकार की जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. शिविर में सैकड़ों लोगों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति […]

झुमरीतिलैया : कोडरमा प्रखंड मैदान में परिसंपत्ति सह ऋण वितरण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ राजश्री बाखला और संचालन शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया.

कार्यक्रम का उदघाटन झारखंड सरकार की जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. शिविर में सैकड़ों लोगों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विकास में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

यह हम सभी का सामूहिक दायित्व बनता है कि समाज का विकास कैसे हो. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में लोगों की कुछ समस्याओं को चिन्हित कर बुजुर्गो को वृद्धा पेंशन, बीपीएल कार्ड आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से चिन्हित लोगों का नाम बीपीएल में जोड़ना व घटाना चाहिए. मेघातरी चेक पोस्ट को लेकर जिनकी जमीन गयी है, उनके बीच परचा बांटा जा रहा है. उन्होंने सीडीपीओ से कहा कि हर गांव और पंचायत स्तर पर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दें.

कहा कि जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि का दायित्व है कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं. मंत्री ने कहा कि हर आंगनबाड़ी केंद्र पर एक साइकिल दी जायेगी. स्वागत भाषण अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार और कार्यक्रम का विषय प्रवेश उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने कराया. कार्यक्रम को जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, नप अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद, प्रमुख राजकुमार यादव आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर नगर पर्षद उपाध्यक्ष अनवारूल हक, सीओ अतुल कुमार, राजद जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, संजय शर्मा, विनय कुमार बेलू, मुखिया बद्री सिंह, पार्षद शाहिला प्रवीण सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें