डोमचांच : उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ के तत्वावधान में शनिवार को इंटर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचल निरीक्षक मदन कुमार, खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, पत्थर उद्योग संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता, पूर्व अध्यक्ष रूपक सिंह मौजूद थे.
Advertisement
किसी के लोभ-लालच में आकर न करें मतदान
डोमचांच : उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ के तत्वावधान में शनिवार को इंटर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचल निरीक्षक मदन कुमार, खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, पत्थर उद्योग संघ के […]
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएफओ सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने कहा कि छह मई को मतदान अवश्य करें. उन्होंने नैतिक मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि किसी के लोभ लालच में आकर मतदान न करें. उन्होंने कहा कि ज्यादा-से-ज्यादा मत पड़े इसको लेकर लोगों को जागरूक होने व दूसरों को भी जागरूक करने की जरूरत है. इसके लिए लोगों को शपथ भी दिलायी गयी.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कोडरमा का वोट प्रतिशत 62 था. इसे बढ़ाकर शत प्रतिशत करना है. वहीं डीएमओ मिहिर सलकर ने कहा कि छह मई को अधिक से अधिक वोट दें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
1950 नंबर पर डायल कर कर मतदान संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया. मौके पर रामलाल यादव, भीम साव, शिव कुमार वर्णवाल, बिट्टू वर्णवाल, भरतनारायण मेहता, रामचंद्र मेहता, उमा शंकर पंडित, सदानंद मेहता, हिमांशु केडिया, राजेंद्र मेहता, रंजीत साव, सुरेंद्र मेहता, आदित्य प्रजापति, ब्योम केश, राजकुमार मेहता, किशोर कुमार मेहता, प्रदीप केडिया, महेश वर्मा, राजेश मोदी, बीनू साव, इकबाल, ओम प्रकाश वर्णवाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement