कोडरमा : बालिका शिक्षा व बाल विवाह समाप्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में कोडरमा जिले का प्रदर्शन अच्छा चल रहा है. जिले को 2189 लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है.
इसके तहत मात्र दो महीने के अंदर करीब 1867 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है. डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह ने जारी विज्ञप्ति में दावा किया कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत कोडरमा 85.29 प्रतिशत के लक्ष्य प्राप्ति के साथ राज्य में पहले पायदान पर है. उन्होंने बताया कि योजना के प्रति लोगों को अभियान चलाकर जागरूक किया गया है.
इसके अलावा समाज कल्याण एवं जिला बाल संरक्षण कार्यालय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तर पर स्पेशल टीम बनाकर लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत जन्म से दो वर्ष उम्र तक की बालिका को पांच हजार रुपये, क्लास-1 में नामांकित होने वाली बालिका को पांच हजार, पांचवीं कक्षा पास होने के बाद पांच हजार, कक्षा आठवीं, 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद पांच हजार और 18 से 20 वर्ष उम्र की वयस्क व अविवाहित को दस हजार की आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी.