जयनगर : माले प्रखंड कमेटी की बैठक ग्राम कटहाडीह राजा खान के निवास स्थान पर प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा रिपोर्ट पेश की गयी. बैठक में पार्टी के सांगठनिक ढांचा पर चर्चा की गयी तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 12 जून को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया जायेगा. जिला सचिव मोहन दत्ता, जिला संयोजक इब्राहिम अंसारी व मुन्ना यादव ने कहा कि मोदी व रघुवर सरकार के कार्यकाल में मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. किसान मजदूर व छात्र नौजवानों के लिए सरकार कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही है.
कई राज्यों के किसान आंदोलनरत है, जबकि सरकार कारपोरेट घरानों के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाभ दिलाने का काम कर रही है. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसानों के सवालों को लेकर, कृषि ऋण माफ करने, समय पर सस्ते दर पर खाद बीज मुहैया कराने, किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने, विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, ऑनलाइन के नाम पर अंचल मुख्यालय में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने. इन्हीं सवालों को लेकर घेराव किया जाएगा. वक्ताओं ने कहा कि ऑनलाइन के नाम पर वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर गरीबों को बार बार चक्कर लगाना पड़ रहा है.
इस सरकार में भ्रष्टाचार लूट और दमन काफी बढ़ा है. अंचल अधिकारी बालेश्वर राम लगभग चार वर्षों से अंचल में जमे हुए हैं. अंचल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव, पंसस प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के सचिव विजय पासवान, राजेंद्र यादव, राजा खान, जाकिर अंसारी, अनवर हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि गत दिन झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन बांझेडीह शाखा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया गया था, जिसे पार्टी ने नामंजूर कर दिया. राजेंद्र यादव अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.