17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की हालत में सुधार के लिए सरकार चिंतित है : विधायक

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में आत्मा द्वारा कृषक कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो यादव व अन्य अतिथियों ने किया. अध्यक्षता प्रमुख जयप्रकाश राम व संचालन बीटीएम सावन कुमार ने किया. मौके पर विधायक प्रो यादव ने कहा कि […]

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में आत्मा द्वारा कृषक कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो यादव व अन्य अतिथियों ने किया. अध्यक्षता प्रमुख जयप्रकाश राम व संचालन बीटीएम सावन कुमार ने किया. मौके पर विधायक प्रो यादव ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयासरत है. किसानों की हालत में सुधार हो इसके लिए सरकार चिंतित है.

कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मिट्टी जांच, कृषि उपकरण, तालाब, डोभा निर्माण तथा जलाशयों को मंजूरी दी गयी है. इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास बधाई के पात्र है. क्षेत्र में भी विधायक मद से डेढ़ सौ तालाब निर्माण व जीर्णोद्धार किया जा रहा है. चार जलाशयों को मंजूरी दिलायी गयी है. उन्होंने कहा कि किसान के उपजाये अनाज से दुनिया का पेट भरता है, मगर अब तक की सरकारों ने किसानों के हित में कभी नहीं सोचा.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार, देश के पीएम भाई नरेंद्र मोदी, झारखंड के सीएम रघुवर दास लगातार किसानों की उन्नति के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आत्मा को बधाई देते हुए कहा कि जो किसान मित्र कृषि के प्रति जागरूक नहीं है तथा अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे है उन्हें तुरंत हटाया जाये. यहां के किसानों को पूर्ण रूपेण प्रशिक्षित किया जाये. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.

मौके पर बीडीओ अमित कुमार, केवीके की चंचिला कुमारी, मनीष कुमार, विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, प्रमुख 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, राजकुमार सिंह, मुखिया लाखपत यादव, बसंती देवी, पंसस महावीर यादव, पंसस प्रतिनिधि मुन्ना यादव, अर्जुन यादव, इंद्रदेव यादव, महादेव यादव, पूर्व उप मुखिया शिवकुमार यादव, बीओ अरुण कुमार गुप्ता, सुनीता देवी, मनोज यादव, मनीष जायसवाल, एटीएम ओम प्रकाश गुप्ता, उमा शंकर यादव, मुखिया प्रतिनिधि विजय पंडित, मनोज यादव, विनय सिंह, रामचंद्र महतो, एकराम खान, बुंदक यादव, मुखिया अशोक यादव आदि मौजूद थे.

पांच सफल किसान हुए सम्मानित
कार्यशाला के दौरान प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के पांच सफल किसानों को शॉल व प्रमाण पत्र देकर विधायक प्रो. यादव ने सम्मानित किया.
सम्मानित होने वाले किसानों में लोहाडंडा की सुनीता देवी, नयीटांड़ के रामचंद्र महतो, डंडाहीह के मुखिया अशोक यादव, खेशकरी के गोपालक किसान एकराम खान, बुंदक यादव आदि के नाम शामिल है. किसानों
को सम्मानित करते हुए प्रो यादव ने
कहा कि सभी किसान वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करें. किसान खुशहाल होंगे, तो प्रदेश भी
खुशहाल रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें