Advertisement
हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा क्षेत्र
कोडरमा बाजार : महाशिवरात्रि के मौके पर ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया. इस दौरान शिव भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के […]
कोडरमा बाजार : महाशिवरात्रि के मौके पर ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया. इस दौरान शिव भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें.
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शंकर और माता पार्वती की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के दुखों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय महोत्सव में विधि व्यवस्था कायम रखते हुए भक्तजन मेले का आनंद लें. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी ने कहा कि हम सबों की जिम्मेदारी है कि पूरे कार्यक्रम को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में सहयोग करें.
उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने सबों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की. मौके पर जिप सदस्य रेखा देवी, गजेंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, सुभाष बर्णवाल, विनय सिंह, यमुना यादव, डॉ मनोज कुमार, डॉ रणजीत कुमार, अशोक यादव, मुन्ना राम उर्फ विनोद राम, उत्तम राम, महेंद्र यादव, मनोज यादव, सुनील यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
इधर महाशिवरात्रि के पहले दिन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से देर शाम तक करीब 75 हजार शिव भक्तों ने 778 सीढ़ियां चढ़ कर पहाड़ की चोटी पर अवस्थित शिवलिंग का जलाभिषेक और पूजा अर्चना कर मन्नते मांगा.
वहीं देर शाम को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य मुकेश पांडेय व अन्य ब्राह्मणों द्वारा करवाया गया. महाशिवरात्रि के मौके पर ध्वजाधारी पहाड़ पर बच्चों का मुंडन संस्कार किया गया. स्थानीय ब्राह्मणों के मुताबिक करीब 300 से भी अधिक बच्चों का मुंडन किया गया.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : महाशिवरात्रि के मौके पर डीसी, एसपी के संयुक्त निर्देश पर पहाड़ की चोटी से लेकर तलहटी तक जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पहाड़ के प्रवेश द्वार पर डीएसपी कर्मपाल उरवां, महिला थाना प्रभारी दीपांजलि तिर्की समेत पुलिस बल तैनात थे.
पहाड़ की सीढ़ी के समीप दंडाधिकारियों के साथ पुलिस निरीक्षक आरके तिवारी, एसआइ सुनील कुमार, शिवबालक प्रसाद यादव, अरुण कुमार आदि मोर्चा संभाले नजर आये. वहीं पहाड़ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. इसके अलावे मेला परिसर समेत अन्य जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल मेला को नियंत्रित करते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement