8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का दबदबा रहा

मैट्रिक की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन कोडरमा : दसवीं की परीक्षा परिणाम में जिला टॉपर बनने का गौरव तिलैया डैम स्थित दिनेश यादव को मिला है. दिनेश की मानें तो उसने इस सफलता के लिए रोजाना सात से आठ घंटे की पढ़ाई की. अपने संदेश में उसने कहा कि स्कूल की […]

मैट्रिक की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन

कोडरमा : दसवीं की परीक्षा परिणाम में जिला टॉपर बनने का गौरव तिलैया डैम स्थित दिनेश यादव को मिला है. दिनेश की मानें तो उसने इस सफलता के लिए रोजाना सात से आठ घंटे की पढ़ाई की. अपने संदेश में उसने कहा कि स्कूल की कक्षाओं में नियमित जाने व शिक्षकों के मार्गदर्शन पर चल कर ही सफलता पायी जा सकती है.

दिनेश का मानना है कि आज के समय में किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए. दो भाई व एक बहन में सबसे बड़े दिनेश के पिता रामदेव यादव पेशे से जेसीबी आपरेटर हैं. गरीबी में भी उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाया. दिनेश की मां विमला देवी घर पर ही रहती है, जबकि बरही के डपोक का रहने वाला दिनेश ने कांटी स्थित मौसी के घर में रह कर पढ़ाई की. दिनेश का कहना है कि गांव में बेहतर शिक्षा उपलब्ध नहीं थी, इसलिए मौसी के यहां आना पड़ा. दिनेश को गणित में 99, विज्ञान में 95, सामाजिक विज्ञान में 92, अंग्रेजी में 80 व हिंदी में 87 अंक कुल 453 प्राप्त हुए हैं. उसने कहा कि हिंदी सिलेबस में भी पढ़कर अच्छा कर सकते हैं. दिनेश का सपना आगे चलकर आइएएस बनना है.

किसान के बेटे ने लहराया परचम : इधर, तिलैया डैम स्थित डीवीसी उच्च विद्यालय के छात्र संजीव प्रसाद पिता दुर्गी प्रसाद ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रौशन किया है. बड़की धमराय निवासी संजीव के पिता किसान हैं, जबकि मां आरती देवी गृहिणी है. संजीव आगे चल कर आइपीएस बनना चाहता है. संजीव ने अपने संदेश में कहा कि अंग्रेजी से डरना छोड़ना पड़ेगा. अपने आत्मविश्वास व मनोबल में कभी भी कमी नहीं आने देना चाहिए. संजीव ने गणित में 98, विज्ञान में 90, हिंदी में 89, अंग्रेजी में 80 व सामाजिक विज्ञान में 84 कुल 441 अंक प्राप्त किये हैं.

विद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य एसपी त्रिपाठी, गणित व विज्ञान के शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने सभी को बधाई दी है. शिक्षक राजेश सिंह ने बताया कि इसी विद्यालय के संजय कुमार साव ने 436 अंक लाकर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है.

आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय का टॉप टेन में रहा दबदबा :

जयनगर : झारखंड माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में इस बार जिला टॉप टेन में जहां छह विद्यार्थी जयनगर के हैं. इसमें पांच विद्यार्थी आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा के हैं. इस विद्यालय के जिला द्वितीय टॉपर ऋषि कुमार 442 अंक पिता बालगोविंद राम माता सुषमा देवी के अलावा पांचवें स्थान पर मनीष कुमार वर्णवाल 439 अंक (पिता महेश वर्णवालष माता ममता देवी), आठवें स्थान पर मनीष राणा 434 अंक (पिता शिव विश्वकर्मा, माता अनीता देवी), नौंवे स्थान पर रमित कुमार चौधरी 434 अंक (पिता प्रयाग चौधरी, माता ललवा देवी) तथा दसवें स्थान पर कालीचरण यादव 433 अंक (पिता रामेश्वर प्रसाद, माता बैजंती देवी) के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा नीरज राणा, रोहित यादव, संदीप यादव, दीपक विश्वकर्मा, कुंदन राम, रूपेश यादव, अरविंद यादव, पवन यादव, अजीत यादव, निशांत सिंह, सचिन पंडित, मालती राणा, ज्योति वर्णवाल, अनिता कुमारी आदि ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता अजिर्त की है. विद्यार्थियों की इस सफलता पर निदेशक रामदेव प्र. यादव, प्राचार्य प्रो. दशरथ राणा समेत सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. इधर, शिक्षाविद डा. बीएनपी वर्णवाल, कन्हाय चंद्र यादव, हिरामण मिस्त्री, नीलकंठ वर्णवाल, अजरुन चौधरी, सत्तार अंसारी, ब्रहमदेव यादव, बासुदेव यादव, रामकृष्ण यादव, बीडीओ रूद्र प्रताप, जिप सदस्य बासुदेव यादव, रेखा देवी, प्रमुख संगीता देवी ने उन्हें बधाई दी है.

आइडियल का छठे स्थान पर कब्जा

घोषित परीक्षा परिणाम में आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस के छात्र रोहित कुमार ठाकुर ने 437 अंक लाकर टॉप टेन में छठे स्थान पर अपना कब्जा जमाया है. रोहित के पिता भुनेश्वर ठाकुर पेशे से चालक हैं, जबकि माता मंजू देवी गृहिणी हैं. रोहित की सफलता पर निदेशक कन्हाय चंद्र यादव, प्राचार्य रामकिसुन यादव, शिक्षाविद डा. बीएनपी वर्णवाल सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उसे बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

इंजीनियर बनना चाहता है सुशील : डोमचांच. माडल एकेडमी श्री महेश उच्च विद्यालय के छात्र सुशील विवेक पिता अरविंद सिंह ने प्रखंड स्तर पर प्रथम व जिला स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया है. उसने बताया कि वह बेहतर शिक्षा अजिर्त कर इंजीनियर बनना चाहता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा दादी, माता-पिता व अपने सभी शिक्षकों को दिया है. विद्यालय के निदेशक अखिल कुमार सिन्हा, संचालिका संगीता सिन्हा व अन्य शिक्षकों ने उसे बधाई दी है. इधर, परीक्षा परिणाम पर जिप सदस्य रामधन यादव, समाजसेवी अशोक सिंह, रामलाल यादव, नकुल यादव, महेंद्र प्र. वर्मा, शिक्षा विद उमानाथेंद्र गुरु, विक्रम सिंह परिमल, प्रदीप सिंह आदि ने भी बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें