झुमरीतिलैया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा सभागार में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में सभी एएनएम, सहिया, बीटीटी व पर्यवेक्षक के साथ प्रखंड स्तरीय मासिक स्वास्थय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी एएनएम को प्रथम एएनसी, प्रथम तिमाही में गर्भवती माता का निबंधन, चार एएनसी व पूर्ण प्रतिरक्षण लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. गर्भवती माता को नियमित रूप से आयरन टैबलेट व कैल्सियम टेबलेट देने को कहा गया.
वहीं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व एसटीटी के द्वारा सभी एएनएम, सहिया को 15 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु सप्ताह को सफल रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही स्तनपान व हाथ की सफाई की गतिविधि संचालित करने को कहा गया. समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव में स्वास्थय केंद्र बदडीहा, छतरबर व प्रथम एएनसी स्वास्थ्य उपकेंद्र करियाबर, पूर्ण प्रतिरक्षण में स्वास्थ्य उपकेंद्र करियाबर व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रकेंद्र गुमो में लक्ष्य के अनुरूप संतोषजनक उपलब्धि नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित एएनएम से स्पष्टीकरण करते हुए मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया. वहीं एसटीटी लक्ष्य के अनुरूप असंतोषजनक प्रगति वाले सहिया को चिह्नित कर सूची मांगी गयी.
चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को गर्भवती माता के संपूर्ण एएनसी जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरीतिलैया, पथलडीहा व चंदवारा अस्पताल में भेजें. प्रखंड स्तर पर ममता वाहन का कम निबंधन देखते हुए संबंधित सहिया व एएनएम को बेंदी, गझंडी, ढाब, डोमचांच क्षेत्र में प्राथमिकता देते हुए निबंधन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला डाटा प्रबंधक पवन कुमार, जय नारायण मिस्त्री, सुशांति लकड़ा, रंजीता तर्वे, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, मो सलाउद्दीन, मिथिलेश कुमार, सुनील कुमार, विवेकानंद शर्मा, शैलेंद्र सिंह, शशिभूषण प्रसाद, असीम सरकार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.