जबकि 29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक प्रत्येक प्रखंडों व झुमरीतिलैया नगर में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. 19 नवंबर से पांच दिसंबर तक हित चिंतक अभियान तथा बजरंग दल का भर्ती अभियान चलाया जायेगा. इसमें पांच हजार विहिप के तथा 10 हजार बजरंगी कार्यकर्ता की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है.
छह दिसंबर को बजरंग दल द्वारा शौर्य दिवस मनाया जायेगा. निर्णय लिया गया कि गो हत्या निषेध कानून शक्ति के साथ पालन करने, धर्मांतरण निषेध कानून लागू करने आदि सवालों को लेकर विहिप जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, उपायुक्त व बीडीओ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे. ज्ञापन में रोहिग्या मुसलमान व बंग्लादेशी मुसलमानों को देश से बाहर करने की मांग की जायेगी. मुख्य अतिथि केशव राजू ने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला व प्रमुख कमेटी से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया.
बैठक में जिलाध्यक्ष ने अविनाश कुमार को बजरंग दल का जिला सह संयोजक, नीरज सिंह को जिला गो रक्षा प्रमुख व रंजीत गुप्ता नगर गो रक्षा प्रमुख व रंजीत शर्मा को नगर गो रक्षा सह प्रमुख घोषित किया. मौके पर मातृ शक्ति संयोजिका मीरा सिंह, जूही दास गुप्ता, अनिता गुप्ता, किरण सिंह, प्रदीप सिंह, बजरंग दल के जिला सह संयोजक राजू यादव, विकास चौधरी, मालती सिंह, बबलू कुमार, शंकर चौधरी, प्रमोद वर्मा, प्रभाकर कुमार सिंह, महेश पांडेय, संजय गुप्ता, विपिन कुमार वर्णवाल, पंकज दुबे, विहिप नगर अध्यक्ष ब्रदी लाल वर्णवाल, नगर मंत्री सुनील कुमार दास मौजूद थे.