समाज में अंधविश्वास के कारण भी कई तरह के झगड़े होते हैं, जबकि वास्तव में भूत-डायन जैसी कोई चीज नहीं होती. पारा लीगल कार्यकर्ता तुलसी कुमार साव ने कहा कि हमें संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार व कर्तव्यों को जानना चाहिए. सरकारी संपत्ति और राष्ट्रीय धरोहरों की सुरक्षा करना हमारा मौलिक कर्तव्य है.
उन्होंने महिला हिंसा के विरुद्ध जानकारी देते हुए कहा कि हमें हिंसा के विरुद्ध सुरक्षा पाने का पूरा अधिकार है. इसके लिए कई कानून भी बनाये गये हैं. हर बच्चे की शिक्षा के लिए शिक्षा अधिकार कानून भी है. इस अवसर पर बेहराड़ीह मुखिया राजेंद्र मेहता, उप मुखिया पंकज कुमार, पीएलभी आशीष कुमार मेहता, मुखिया राजेंद्र मेहता आदि मौजूद थे.