20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपौंड निर्माण कार्य जारी, प्रेसवार्ता आज

सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है काम, जमीन पर अब दिखने लगा काम जयनगर : डीवीसी द्वारा विस्थापित गांव करियावां में बांझेडीह पावर प्लांट के एसपौंड निर्माण का कार्य पूरी रफ्तार से चल रहा है. भारी सुरक्षा व्यवस्था में काम कराया जा रहा है. जमीन पर अब काम दिखने लगा है. निर्माण कार्य को […]

सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है काम, जमीन पर अब दिखने लगा काम
जयनगर : डीवीसी द्वारा विस्थापित गांव करियावां में बांझेडीह पावर प्लांट के एसपौंड निर्माण का कार्य पूरी रफ्तार से चल रहा है. भारी सुरक्षा व्यवस्था में काम कराया जा रहा है. जमीन पर अब काम दिखने लगा है. निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए डीवीसी व जिला प्रशासन के अधिकारी कार्य स्थल पर कैंप किये हुए हैं.
एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व सीओ बालेश्वर राम के लगातार कैंप में रहने से उनके मूल विभाग कार्य थम सा गया है. हालांकि एसपौंड निर्माण कार्य जारी है. बुधवार को कार्य स्थल पर पहुंचे मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख एमसी मिश्रा निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति को संतोषजनक बताया. उन्होंने बताया कि आठ से 10 जून को 10 बजे से बांझेडीह प्लांट स्थित डीवीसी के सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है. मौके पर श्री मिश्रा के अलावा डीजीएम मधुकांत झा, हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह समेत महिला पुलिस व पुलिस बल के जवान मौजूद थे. साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए कार्य स्थल पर दमकल की व्यवस्था की गयी है.
अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय : इधर, करियावां के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक गांव में कपिलदेव राणा की अध्यक्षता में हुई. संचालन धानेश्वर राणा ने किया. बैठक में ग्रामीणों को रांची में प्रदूषण विभाग के सचिव से हुई वार्ता की जानकारी देते हुए पोखराज राणा ने बताया कि बोर्ड के सचिव ने चार दिन के अंदर जांच करने की बात कही है. सचिव ने उन्हें बताया कि कुल अधिग्रहित भूमि के 33 प्रतिशत भूमि में पौधे नहीं लगाने पर डीवीसी पर कार्रवाई की जा सकती है.
ग्रामीणों ने डीवीसी द्वारा नियम विरुद्ध जबरन एसपौंड निर्माण पर चिंता जताते हुए निर्णय लिया कि उनका विरोध जारी रहेगा और शीघ्र ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सांसद, विधायक कानून का राज स्थापित कराये व पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए एसपौंड निर्माण कराया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के नशे में ग्रामीणों के दर्द को नहीं समझ पा रहे है. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चेमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें