20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेन डाउन हड़ताल, ठप रहा ओपीडी

सदर अस्पताल में डाॅक्टरों ने किया एकजुटता का प्रदर्शन कोडरमा : आइएमए के राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह, धरना व दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में पूरे जिले के चिकित्सक सोमवार को पेन डाउन हड़ताल पर रहें. दोपहर दो बजे तक चिकित्सकों ने ओपीडी में कार्य का बहिष्कार किया. सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों के […]

सदर अस्पताल में डाॅक्टरों ने किया एकजुटता का प्रदर्शन
कोडरमा : आइएमए के राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह, धरना व दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में पूरे जिले के चिकित्सक सोमवार को पेन डाउन हड़ताल पर रहें. दोपहर दो बजे तक चिकित्सकों ने ओपीडी में कार्य का बहिष्कार किया.
सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी इसका असर देखा गया. डाॅक्टरों ने हड़ताल के दौरान इमरजेंसी में सेवा दी. इसके अलावा पोस्टमार्टम को हड़ताल से दूर रखा गया. ओपीडी सेवा ठप रहने से सुबह में सदर अस्पताल समेत अन्य केंद्रों में पहुंचे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर दो बजे के बाद डाॅक्टरों ने ओपीडी में भी मरीजों का इलाज किया.
सदर अस्पताल में डाॅक्टरों ने सुबह में एकजुटता का प्रदर्शन किया. मौके पर आइएमए के डाॅ रमण कुमार ने कहा कि विगत दिनों में चिकित्सक अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में केंद्र सरकार से कई बार अनुरोध कर चुके हैं, पर सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.
एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते हुए पेन डाउन हड़ताल की गयी है. मौके पर डाॅ विनोद कुमार, डाॅ आरजेपी सिंह, डाॅ एसके झा, डाॅ प्रवीण कुमार, डाॅ अलंकृता मंडल, डाॅ भारती सिन्हा, डाॅ गोपाल प्रसाद, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ अमरेंद्र कुमार, डाॅ एसके राज, डाॅ आरके दीपक, डाॅ सागरमणि समेत कई चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें