21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में धारा 144 लागू, सीमाओं पर सख्ती, 958 लोगों को होम क्‍वारेंटाइन में रहने का निर्देश

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन तत्पर है. इसको लेकर पहले से ही व्यापक तैयारी की गयी है और लॉक डाउन के बाद व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्ती शुरू हो गयी है. पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है.

प्रतिनिधि, कोडरमा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन तत्पर है. इसको लेकर पहले से ही व्यापक तैयारी की गयी है और लॉक डाउन के बाद व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्ती शुरू हो गयी है. पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह पर जमा रहने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. साथ ही दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर सख्ती बढ़ाते हुए प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है.

सोमवार को उपायुक्त रमेश घोलप ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम आम लोगों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हैं. साथ ही वैश्विक महामारी से लड़ाई में हर आदमी के परस्पर सहयोग व जागरुकता की अपेक्षा रखते हैं. डीसी ने बताया कि पिछले दिनों हुई जांच के दौरान दूसरे प्रदेश से आये 958 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें पूरी तरह होम क्‍वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी है. इन्हें अपने घर पर एक कमरे में ही रहने को कहा गया है. ऐसे लोग अगर अपने गांव या कहीं अन्यत्र घुमते पाये जायेंगे तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने बताया कि चिन्हित लोगों के घरों के बाहर प्रशासन के द्वारा एक नोटिस भी चिपकाया जा रहा है, जिसमें बाहरी लोगों को घर के अंदर न प्रवेश करने व जरूरी सामान आदि देने के लिए बाहर ही रख देने की अपील अंकित होगी. यही नहीं, ऐसे लोगों के बाएं हाथ में कोरोना संदिग्ध या पहचान को लेकर सरकार के निर्देश पर मुहर लगाने की तैयारी है.

उन्‍होंने कहा कि अभी भी जो लोग दूसरे प्रदेशों से आ रहे हैं उसको लेकर आम लोगों को ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. प्रशासन उपलब्ध संसाधन के आधार पर हर किसी पर निगाह रख रहा है. किसी के साथ बेरहम जैसा व्यवहार न कर उससे दूरी बनाये रखने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को होम क्‍वारेंटाइन में रहने को कहा गया है उनसे स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर पूरी जानकारी ले रही है. जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा या फिर रिम्स रेफर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों की सूचना पोषण सखी, सहिया, जनप्रतिनिधि आदि को भी देने का निर्देश दिया गया है.

अनावश्यक बाहर निकले या कालाबाजारी की तो कार्रवाई

डीसी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जीवन उपयोगी कार्य को छोड़ अनावश्यक कोई घर से निकलता है तो आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों को न्यायिक हिरासत में भी भेजा सकता है. उन्होंने साफ कहा कि राशन, किराना, सब्जी, फल, दूध, ब्रेड व कुछ जरूरी सेवाओं की दुकानें, प्रतिष्ठान खुले रहेंगे. इनके अलावा अन्य दुकानें, सभी कार्यालय, उद्योग धंधे आदि बंद रहेंगे.

बाजार में राशन, सब्जी व जरूरी सामान की कालाबाजारी की सूचना मिली तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्व कठोर कार्रवाई होगी. लोग घबराएं नहीं और न ही अनाज जमा करने की होड़ मचाएं. जरूरी सामान बाजार में पूरी तरह उपलब्ध रहेगा. वहीं, एसपी ने बताया कि चाट पकौड़ा, समोसा, पान आदि की दुकानें, ठेला, खोमचा जहां ज्यादा भीड़ जमा होने की संभावना रहती है बंद रहेंगी.

स्वस्थ व्यक्ति को मास्क पहनने की जरूरत नहीं

डीसी ने स्पष्ट कहा कि आम लोगों में यह धारणा बन गयी है कि मास्क पहनने से कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है, जबकि सही यह है कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. सिर्फ ऐसे लोग जिन्हें सर्दी, खांसी या अन्य लक्षण दिखाई देते हैं तो वे जरूर मास्क पहनें व भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें. हां ये जरूर है कि साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए. मास्क व सेनेटाइजर की कालाबाजारी न हो इसको लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है.

परेशानी है तो हेल्पलाइन पर करें फोन, अफवाहों पर न दें ध्यान

कोरोना को लेकर कोई सूचना देनी है या कोई सहयोग की जरूरत है तो इसके लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. डीसी ने बताया कि लोग जिले के हेल्पलाइन नंबर 8294566226, 8877350163 के अलावा राज्य के टॉल फ्री नंबर 104, 181, केंद्रीय टोल फ्री नंबर 1075/011-23978046 पर फोन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अफवाह में पड़ने की जरूरत नहीं है.

बार्डर इलाके में चार जगहों पर पूरी सख्ती, लोग करें सहयोग : एसपी

प्रेस वार्ता में एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने कहा कि इस समय सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि जिले के चार जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. अंतरराज्यीय सीमा मेघातरी में नवादा प्रशासन के साथ तो चंदवारा में हजारीबाग व नवलशाही-बरियारडीह में गिरिडीह तथा मरकच्चो के बेको में गिरिडीह पुलिस प्रशासन के साथ पोस्ट कार्यरत हो गये हैं. यहां से कोडरमा की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जानकारी रखी जा रही है. साथ ही सभी को स्थानीय सीएचसी में जांच कराने को भी कहा जा रहा है. जरूरी कार्यों के अलावा अन्य परिवहन सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी. इसका पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है.

जिला प्रशासन की अब तक की तैयारी

– जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह तैयार है.

– आइसोलेशन वार्ड को आठ बेड से बढ़ाकर दस बेड किया जा रहा है.

– कोरोना के संदिग्ध ज्यादा पाये गये तो ऐसे लोगों को आइसोलेट करने के लिए लोकाई स्थित आईटीआई भवन में तैयारी की गयी है.

– जिला रिस्पांस टीम के अलावा नौ रैपिड रिस्पांस टीम काम कर रही है.

– दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. गतिविधियों पर सीएचओ निगरानी रख रहे हैं.

– सदर अस्पताल में अलग फ्लू कार्नर बनाया गया है. हेल्प डेस्क काम कर रहा है.

– पीडीएस दुकानों में भी लाभुकों के बीच एक मीटर की दूरी मेंटेन हो इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है.

– विभाग के पास मात्र आठ पीपीई किट, पांच एन-95 मास्क व 500 ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध हैं.

– कोडरमा प्रखंड में छह, जयनगर में चार, मरकच्चो व फुलवारिया में दो-दो, सतगावां में चार बेडेड आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है.

– जिला में लैब टेक्निशियन चंद्रशेखर प्रसाद को थ्रोट स्वैब लेने के लिए राज्य स्तर से प्रशिक्षित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें