10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी ही दामोदर को कर रहे हैं प्रदूषित

प्रदूषण के लिए सीसीएल प्रबंधन जिम्मेवार पिपरवार : दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय मंगलवार को दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा के दौरान पिपरवार पहुंचे. श्री राय कार्यकर्ताओं के साथ दामोदर व सपही नदी के संगम स्थल का निरीक्षण किया. दामोदर तट पर सीसीएल अधिकारियों के साथ पौधरोपण भी किया. […]

प्रदूषण के लिए सीसीएल प्रबंधन जिम्मेवार
पिपरवार : दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय मंगलवार को दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा के दौरान पिपरवार पहुंचे. श्री राय कार्यकर्ताओं के साथ दामोदर व सपही नदी के संगम स्थल का निरीक्षण किया. दामोदर तट पर सीसीएल अधिकारियों के साथ पौधरोपण भी किया.
संगोष्ठी में हुए शामिल : क्लब सभागार में आयोजित दामोदर नद संरक्षण व संवर्द्धन संगोष्ठी में भाग लिया. उन्होंने समीक्षा यात्रा का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि 2004 से जारी इस आंदोलन का असर दिखने लगा है. 60 प्रतिशत दामोदर स्वच्छ हो चुका है. दामोदर किनारे स्थापित उद्योगों को नदी के प्रदूषित होने का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि प्रबंधन के अधिकारी ही दामोदर को प्रदूषित कर रहे हैं. ऐसे लोग सिर्फ अपनी बनायी चीजों को ही मूल्यवान समझते हैं. इन्हें प्रकृति द्वारा नि:शुल्क मिले उपहार की कद्र नहीं है.
उन्होंने भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के लिए नदियों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया. इसके लिए सीसीएल प्रबंधन को दिसंबर तक के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रबंधन सहित आम लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नदी को गंदा न करें, साफ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. धारा को अविरल बहने दें. पिपरवार पहुंचने पर जीएम एसएस अहमद व एजीएम बीपी सिंह समेत कई अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ संक्षिप्त बैठक की.
संगोष्ठी में शामिल लोग : मौके पर एसओपी उमेश सिंह, कैप्टन एमके सिंह, पीओ विमलकांत शुक्ला, उमेश कुमार विद्यार्थी, सिमरिया एसडीएम मुमताज अली, टंडवा एसडीपीओ आशुतोष शेखर, बीडीओ प्रताप टोप्पो, टंडवा प्रमुख सीताराम साहू, मुखिया रीना देवी, गुंजन कुमारी सिंह, भाजपा एसटी मोरचा के राष्ट्रीय सचिव अलबर्ट सोरेन, सचिव राकेश भास्कर, विजय लाल, धीरेंद्र कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार दाराद, अजय कुमार सिंह, पीके श्रीवास्तव, दिलीप अंबष्ट, प्रदीप साव, अर्जुन मुंडा आदि मौजूद थे.
मुखिया ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा: बचरा उत्तरी व बचरी दक्षिणी पंचायत की मुखिया क्रमश: गुंजन कुमारी सिंह व रीना देवी ने खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपा. इसमें समस्याओं का जिक्र करते हुए पंचायत में बीपीएल व लाल कार्ड नहीं बनने की जानकारी दी. साथ ही पीडीएफ दुकानदारों पर निगरानी रखने व सभी वर्गों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें