Advertisement
बच्चों को गुणात्मक शिक्षा जरूरी
सफेद व नीला झंडा लगा कर नामांकन की घोषणा करेंगे मुखिया खलारी : राजकीय मध्य विद्यालय खलारी स्थित बीआरसी भवन में विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ रोहित सिंह ने की. उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक डाॅ जीतूचरण राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि सरकार […]
सफेद व नीला झंडा लगा कर नामांकन की घोषणा करेंगे मुखिया
खलारी : राजकीय मध्य विद्यालय खलारी स्थित बीआरसी भवन में विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ रोहित सिंह ने की. उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक डाॅ जीतूचरण राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. केवल कार्यक्रम को सफलीभूत नहीं करना है, बल्कि शिक्षा के उद्देश्य को मूर्त रूप देना है. विधायक ने शिक्षकों से कहा कि आपको स्वीकार करना चाहिए की निजी स्कूलों की तरह शिक्षा में गुणवत्ता नहीं दे पा रहे हैं.
कहा कि गुणात्मक शिक्षा के बगैर सरकारी विद्यालयों में आकर्षण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा की पूरी जवाबदेही शिक्षकों की है. शिक्षकों को पाठ्यक्रम की पूर्व तैयारी के साथ कक्षा में जाने की सलाह दी. बीडीओ रोहित सिंह ने कहा कि सरकार के इतने प्रयास के बावजूद स्थिति यथावत है. किसी न किसी कारण से बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं. कहा कि नागरिकों को शिक्षित किये बिना देश को विकसित नहीं किया जा सकता. कार्यक्रम के बारे में बीइइओ रामनाथ राम ने कहा कि ‘विद्यालय चलें चलायें अभियान’ सरकार के नीतिगत फैसले के अंतर्गत है. वर्ष 2015 से इस कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है.
बीइइओ ने अभियान के तिथिवार कार्य विवरणी की जानकारी दी. बताया कि अब चार साल से ही बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल के कक्षा केजी में हो सकेगा. छह से 26 अप्रैल तक अभियान चलेगा. अभिभावकों के साथ बैठक व नामांकन प्रारंभ करने, जागरूकता के लिए विद्यालय स्तर पर नामांकन करना, मुखिया की अध्यक्षता में रोड शो आयोजित कर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित करना आदि योजनाएं शामिल हैं.
25 अप्रैल का पंचायत के मुखिया शत-प्रतिशत नामांकन के लिए सफेद झंडा तथा शून्य ड्राॅपआउट के लिए नीला झंडा फहरायेंगे. 14 अप्रैल को सभी विद्यालयों में डाॅ भीमराव अांबेडकर की जयंती मनायी जायेगी. विधायक ने अभियान सफल करने के लिए शपथ दिलायी. धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ सरवरीनाथ चौरसिया ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement