17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं बना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

कुएं का जल स्तर नीचे चला गया खलारी : गरमी में खलारी के लोगों को पेयजल की किल्लत होगी. आसपास गहराते कोयला खानों व अन्य भौगोलिक कारणों से क्षेत्र का जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. वर्तमान में तापमान थोड़ा ही बढ़ा है कि कई कुएं का जल स्तर नीचे चला गया है. क्षेत्र […]

कुएं का जल स्तर नीचे चला गया

खलारी : गरमी में खलारी के लोगों को पेयजल की किल्लत होगी. आसपास गहराते कोयला खानों व अन्य भौगोलिक कारणों से क्षेत्र का जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. वर्तमान में तापमान थोड़ा ही बढ़ा है कि कई कुएं का जल स्तर नीचे चला गया है. क्षेत्र में पेयजल संकट से निबटने के लिए प्रखंड के बुकबुका पंचायत में 5.15 मिलियन लीटर प्रति दिन क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सह पानी टंकी का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू हुआ, जो अब तक नहीं बना है.
खलारी प्रखंड में जलापूर्ति की अब तक की यह सबसे बड़ी परियोजना है. करीब 18 करोड़ लागत की इस परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. विभागीय अभियंता रमेश सिंह ने आश्वस्त किया था कि मार्च 2017 तक खलारी के घरों में इस परियोजना से पानी सप्लाई शुरू हो जायेगी, लेकिन पहाड़ी मंदिर से सटे निर्माणाधीन जलमीनार का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. इस प्लांट से बुकबुका सहित प्रखंड के पांच पंचायतों खलारी, हुटाप, चूरी दक्षिणी व चूरी मध्य के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति किया जाना है. हालांकि गांवों तक पाइप लाइन बिछा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें