20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने मुखिया को सौंपी स्कूलों की जिम्मेवारी

खलारी : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पंचायत के मुखिया को उस पंचायत के सरकारी विद्यालयों की जिम्मेवारी सौंपी है. इस संबंध में खलारी के सभी 14 मुखिया को वहां के शिक्षकों के माध्यम से मुख्य सचिव का पत्र भेज दिया गया. इसी संबंध में खलारी बाजारटांड़ स्थित बीआरसी भवन में बीइइओ रामनाथ […]

खलारी : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पंचायत के मुखिया को उस पंचायत के सरकारी विद्यालयों की जिम्मेवारी सौंपी है. इस संबंध में खलारी के सभी 14 मुखिया को वहां के शिक्षकों के माध्यम से मुख्य सचिव का पत्र भेज दिया गया. इसी संबंध में खलारी बाजारटांड़ स्थित बीआरसी भवन में बीइइओ रामनाथ राम की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई. बताया गया कि अगली हर गुरु गोष्ठी में सभी मुखिया और स्कूल प्रबंध समितियों के अध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य होगी. मुखिया को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के छह से 14 वर्ष के बच्चे का नामांकन कराना सुनिश्चित करें. बीच में पढ़ाई छोड़नेवाले बच्चों के अभिभावकों, प्रबंध समिति और शिक्षक के साथ बैठक कर जनसगुरु गोष्ठी में शिक्षकों से कहा गया कि जिस बच्चे की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम हो तो उसका नाम काट दें. मुखिया को महीने में कम-से-कम एक बार स्कूल का निरीक्षण कराना है.
इसके अलावे स्कूल की भूमि, भवन और स्कूल के उपस्करों की सूची बनाने और सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी. शिक्षक के साथ विद्यालयों का अवलोकन के बाद मुखिया को अगले 26 तारीख तक यह घोषणा करना है कि उनके पंचायत में छह से 14 वर्ष तक को कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं है. कोष की पारदर्शिता पर भी मुखिया को नजर रखना है. बैठक में बीपीओ सरवरीनाथ चौरसिया, सीआरपी मनोज मिश्रा, कुमार सिकंदर, ओमप्रकाश चौधरी, शिक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, दया प्रसाद, दिनेश पांडेय, गिरिधर मिश्रा, नेहा प्रसाद, नरेश साहू, अमरलाल सतनामी, आदर्श कुमार बाजपेयी, प्रफुल्ल महतो, रंथू साहू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें