Advertisement
हर गतिविधि पर होगी नजर
बाजारटांड़ में रात्रि गश्त के लिए दो सुरक्षा प्रहरी नियुक्त किये गये खलारी : खलारी बाजारटांड़ में पुलिस पदाधिकारियों ने पंचायत रक्षा समिति तथा ग्रामीणों के साथ गुरुवार को बैठक की. इसके बाद खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने फीता काट कर खलारी बाजारटांड़ में लगे सीसीटीवी कैमरे का उदघाटन किया. खलारी डीएसपी ने बताया […]
बाजारटांड़ में रात्रि गश्त के लिए दो सुरक्षा प्रहरी नियुक्त किये गये
खलारी : खलारी बाजारटांड़ में पुलिस पदाधिकारियों ने पंचायत रक्षा समिति तथा ग्रामीणों के साथ गुरुवार को बैठक की. इसके बाद खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने फीता काट कर खलारी बाजारटांड़ में लगे सीसीटीवी कैमरे का उदघाटन किया.
खलारी डीएसपी ने बताया कि पूर्व में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पंचायत रक्षा समिति का गठन किया गया था. जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय वरिष्ठ ग्रामीणों को तथा समाजसेवी को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि बाजारटांड़ में रात्रि गश्त केलिए दो सुरक्षा प्रहरी नियुक्त किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों में सीसीटीवी लगाये जाने से इस क्षेत्र में होनेवाले संदिग्ध हरकत पर नजर रखी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि खलारी व मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध बने इसका भी प्रयास किया जा रहा है.
बताया कि पुलिस जनता के सहयोग के लिए है. इस अवसर पर खलारी इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, आशा देवी, महेश मुंडा, कृष्णा रजक, आनंद अग्रवाल, टार्जन, अनिल गुप्ता, विजय गुप्ता, विनोद वर्मा, सुधीर सिंह, अनुज गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement