खूंटी : खूंटी यूथ क्लब के सदस्यों ने हुटार-चलांगी स्थित सहयोग विलेज में अनाथ बच्चों के बीच कपड़े का वितरण किया. इस अवसर पर अनाथालय के 80 से अधिक बच्चे सहित ट्रैफिकिंग के शिकार नाबालिग तथा बुजुर्गों को भी गरम कपड़े दिये. क्लब के रूपेश कुमार ने बताया कि यह कपड़े उन्होंने अपने तथा कई अन्य लोगों के घरों से इकट्ठा किया था. घर के वैसे कपड़े जो अच्छे हैं पर बेकार पड़े हैं, उन्हें जरूरत मंद अनाथ बच्चों तक पहुंचाया.
उन्होंने कहा किक्लब सामाजिक दायित्व के तहत कई कार्यक्रम चलाता रहता है. मौके पर विपुल जायसवाल, निकेश जायसवाल, सुदीप भगत, राहुल भगत, गौरव जैन, चंदन व अन्य उपस्थित थे.