भाजपा के लोगों ने मनायी जयंती
खलारी : जपा खलारी मंडल के तत्वावधान में बुकबुका पंचायत भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता पार्टी के खलारी मंडल अध्यक्ष भरत रजक ने की. कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. पंडित दीनदयाल जी के जीवन पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी के एकात्म मानववाद दर्शन पर ही भारतीय जनता पार्टी काम करती है.
कहा कि पंडित जी ने सनातन दर्शन को वर्तमान युग के अनुसार ढाल कर आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ही एकात्म मानववाद की बात कही. इस सिद्धांत के अनुसार समाज के अंतिम आदमी के भलाई से शुरू कर पूरे विश्व ही नहीं अपितु पूरे ब्रह्मांड का भला करना है.
वहीं जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि वर्ष 1916 में पंडित जी का जन्म हुआ और वर्ष 1969 में मुगलसराय में उनकी हत्या कर दी गयी. वर्ष 1937 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा जनसंघ के गठन के बाद पहले महामंत्री और बाद में अध्यक्ष भी बने. अरविंद सिंह ने कहा कि पंडित जी राजनीति में संस्कृति के दूत थे.
इसके अलावे भरत रजक, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, प्रीतम साहू, रमेश विश्वकर्मा, किरण देवी ने भी पंडित जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. शैलेंद्र शर्मा ने संचालन किया. शशि रसाद साहू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस अवसर पर प्रदीप ठाकुर, रेणु देवी, चतुरगुण भुइयां, शत्रुंजय सिंह, रवींद्र यादव, शशि उरांव, प्रदीप सिंह, विजय मिश्र, मनोज कुमार शाहदेव, अवधेश राय, भुनेश्वर मिस्त्री, सहदेव महली, नवीन कुमार ठाकुर, संजय कुमार सिंह, फिलीप किसनौत, राजेश प्रसाद, शिव कुमार चौधरी, नारद राम व अन्य उपस्थित थे.