10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून की बेरुखी से किसान परेशान

खूंटी : खूंटी जिला में मॉनसून दगा दे रहा है. अब तक एक भी जोरदार बारिश नहीं हुई है. हालांकि कही-कहीं छिटपुट बारिश हो रही है पर यह खेती के लिए नाकाफी है. किसान सुखाड़ की आशंका से चिंतित होने लगे हैं. किसानों का कहना है अब तक की बारिश से खेत में नमी भी […]

खूंटी : खूंटी जिला में मॉनसून दगा दे रहा है. अब तक एक भी जोरदार बारिश नहीं हुई है. हालांकि कही-कहीं छिटपुट बारिश हो रही है पर यह खेती के लिए नाकाफी है. किसान सुखाड़ की आशंका से चिंतित होने लगे हैं. किसानों का कहना है अब तक की बारिश से खेत में नमी भी नहीं आयी है. ऐसे में जुताई कैसे होगी. हालांकि बारिश की उम्मीद में किसान सूखे खेतों को ही जोत रहे हैं. किसानों ने बताया कि जुताई के बाद खेत में पानी जमने पर ही बीहन हो पायेगा.

अब उन्नत बीज पर भरोसा : बारिश नहीं होने से हताश किसानों को अब उन्नत बीजों पर ही भरोसा है. जो कम पानी में अच्छी पैदावार दे सके. कृषि विशेषज्ञ भी परेशान हैं कि समय से वर्षा ही न हो, तो फसल चक्र पूरा हो तो कैसे.

वनों की अंधाधुंध कटाई भी वजह

बारिश नहीं होने का कारण वनों की अंधाधुंध कटाई भी है. जब तक क्षेत्र में वनों की भरमार रही, समय पर बारिश होती थी. पर पिछले 20 वर्षों से वनों के तेजी से सफाये के कारण यह क्षेत्र वर्षा विहीन साबित होने लगा है.

बैंक का उदघाटन आज

खूंटी. खूंटी के बसंत कॉम्पलेक्स में बंधन बैंक का उदघाटन 28 जून को एसडीओ नीरजा कुमारी के कर कमलों होगा. यह जानकारी शाखा प्रबंधक कौशल कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें