एसपी की चेंबर अॉफ कॉमर्स के पदधारियों के साथ बैठक
खूंटी : चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदधारियों के साथ एसपी अनीस अनीस गुप्ता ने शनिवार को बैठक की. इसमें विभिन्न प्रखंडों के व्यवसायी भी शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य जिला में पुलिस एवं जनता के साथ समन्वय स्थापित कर अपराध को जड़ से समाप्त करना था. एसपी ने कहा कि व्यवसायी निर्भय होकर व्यवसाय करें.
कोई परेशानी रंगदारी या लेवी के बाबत हो, तो अविलंब इसकी सूचना पुलिस को दें. अपराधी कदापि बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें, तो अपराध का ग्राफ काफी नीचा गिरा है.
इसमें जागरूक जनता को भी श्रेय दिया जाता है. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, सुनील शाह, संतोष गुप्ता, प्रशांत भगत, प्रियांक भगत, गौतम, रितेश जायसवाल, ओम साबू, महेश चौधरी, अशोक गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे.