– सुबह से ही आने लगे थे लोग
– पश्चिम बंगाल से भी आये थे लोग
– बेहतर टुसू के लिए प्रतिभागी पुरस्कृत
सिल्ली : कोंचो स्वर्णरेखा नदी के तट पर गुरुवार को ऐतिहासिक हरिहर मेला लगा. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मेला में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से से भी लोग आये थे. श्रद्घालुओं ने स्वर्णरेखा नदी में स्नान कर मेला परिसर स्थित मंदिरों में देवी, देवताओं की पूजाअर्चना की.
मेला में विभिन्न जगहों से लोग समूह में टुसू लेकर नाचते गाते पहुंचे. बेहतर टुसू लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मेला में विधायक सुदेश कुमार महतो, सांसद सुबोधकांत सहाय, कुरमाली भाषा परिषद् के अध्यक्ष राजाराम महतो, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद साहू, विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, कृष्णा महतो, राकेश किरण महतो भी पहुंचे और मेला का आनंद उठाया.
मंच का संचालन मेला प्रबंध समिति के संरक्षक सुनील कुमार सिंह ने किया. आयोजन को सफल बनाने में संतोष महतो, मंजीत हजाम, मिथुन महतो, बबलू महतो, मिथिलेश महतो सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.