मगनपुर : गोला वन क्षेत्र के फुलझरिया गांव में हाथियों ने बीती रात्रि जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हरिप्रसाद मांझी के मकान को गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दरम्यान घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गये. वहीं घर में रखे लगभग पांच क्विंटल धान चट कर गये.
जबकि मंशु मांझी, नागेश्वर मांझी, कपिल मांझी, रामनाथ मांझी, सुखदेव मांझी, सहदेव मांझी, सनिराम मांझी, कंदन मांझी, लक्ष्मण मांझी सहित दर्जनों किसानों के खेत में लगे आलू, बैंगन, सरसो, टमाटर, मटर, फुलगोभी, पत्ता गोभी आदि फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया.
हाथियों के गांव में घुसने पर गांव वाले एक जुट होकर ढोल, नगाढ़े व मशाल जला कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया. इनका कहना है कि हाथी पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में उत्पात मचा रहे है. जिस कारण ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी भगाव दल व मुआवजा की मांग की है.