सुलुमजुड़ी-पिस्का पथ का हुआ शिलान्यास
सिल्ली : विधायक सुदेश कुमार महतो ने शनिवार को सुलुमजुड़ी-पिस्का पथ की आधारशिला रखी. मौके पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि सामाजिक संरचना को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है.
13 वर्ष के कार्यकाल में मैंने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र की तसवीर बदल दी. सभी गांव मुख्यालय से पक्की सड़क से जुड़ गये हैं. लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में पहल की जा रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया धनेश्वर बेदिया व संचालन जुम्मन अंसारी ने किया.
इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, केंद्रीय नेता सुनील सिंह, कृष्णा महतो, अनवर हुसैन, बंशीधर उरांव, रमजान मोमिन, लक्ष्मण महतो, हारूण अंसारी, गिरिधारी महतो, अकलु महतो, गुरूपद महली, असगर हुसैन, जिया अली समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.